19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अश्विन ने ट्रॉली बैग के टूटे पहिये की तसवीर शेयर की तो रोहित शर्मा ने उड़ाया मजाक

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के टॉप स्पिनर और आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष गेंदबाजी और टॉप अलराउंडर आर अश्विन इस समय मीडिया पर छाये हुए हैं. अपनी खेल की वजह से नहीं बल्कि सोशल म‍ीडिया पर अपनी एक तसवीर की वजह से. इस तसवीर को लेकर उनका मजाक भी उड़ाया गया है. मजाक […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के टॉप स्पिनर और आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष गेंदबाजी और टॉप अलराउंडर आर अश्विन इस समय मीडिया पर छाये हुए हैं. अपनी खेल की वजह से नहीं बल्कि सोशल म‍ीडिया पर अपनी एक तसवीर की वजह से. इस तसवीर को लेकर उनका मजाक भी उड़ाया गया है. मजाक कोई और नहीं बल्कि उनके सहयोगी और सिक्‍सर किंग रोहित शर्मा ने उड़ाया है.

दरअसल अश्विन ने 12 जनवरी को ट्विटर पर अपने ट्रॉली बैग के टूटे पहिये की एक तसवीर शेयर की थी और साथ ही उसपर कैप्‍शन लिखा था ‘आउट’. अश्विन की इस तसवीर और कैप्‍शन पर रोहित शर्मा ने मजाक उड़ाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने लिखा, अगर अश्विन तुम ऐसे ही विकेट लेते रहे तो तुम्‍हारे साथ ऐसा ही होगा.रोहित शर्मा के इस ट्वीट पर अश्विन ने कहा, हाहा…खुद हिटमैन की ओर से शानदार जवाब. सोचो ऐसा लैगेज होना एक सपना है जो लंबी पारी खेल सकता हो.

रोहित शर्मा और अश्विन के बीच वार्तालाप में उतरते हुए भारतीय बैग निर्माता कंपनी वीआईपी के एरिस्ट्रोक्रैट ने रोहित शर्मा और अश्विन को टैग करते हुए लिखा, क्‍या आपने सपना कहा ?. बैग कंपनी ने कहा, आप दोनों के लिए मेरे पास कुछ खास है. आप दोनों अपना मेल चेक करें. ज्ञात हो 15 जनवरी से आरंभ हो रहे इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 श्रृंखला में अश्विन की भूमिका अहम है. इस श्रृंखला के साथ ही भारतीय क्रिकेट में विराट युग की भी शुरुआत हो जाएगी. क्‍योंकि धौनी की कप्‍तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का कप्‍तान बना दिया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel