9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोहली पर टिप्पणी को लेकर इंजमाम ने एंडरसन की निंदा की

कराची : पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने विराट कोहली की तकनीक को लेकर निंदनीय टिप्पणी करने वाले जेम्स एंडरसन की आलोचना करते हुए कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को भारतीय कप्तान की क्षमता पर उंगली उठाने से पहले भारत में विकेट लेने चाहिये. एंडरसन ने हाल ही में कहा था कि […]

कराची : पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने विराट कोहली की तकनीक को लेकर निंदनीय टिप्पणी करने वाले जेम्स एंडरसन की आलोचना करते हुए कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को भारतीय कप्तान की क्षमता पर उंगली उठाने से पहले भारत में विकेट लेने चाहिये.

एंडरसन ने हाल ही में कहा था कि भारतीय पिचों में उछाल नहीं होने के कारण मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में कोहली की तकनीकी कमियां उजागर नहीं हो सकी हैं. इंजमाम ने कल रात जियो सुपर स्पोर्ट्स चैनल पर कहा ,‘‘ मैं हैरान हूं कि एंडरसन ने कोहली के रनों और क्षमता पर उंगली उठाई क्योंकि मैने उन्हें भारत में ज्यादा विकेट लेते नहीं देखा.”

उन्होंने कहा ,‘‘ क्या एंडरसन यह कहना चाहते हैं कि यदि आप इंग्लैंड में रन बनाते हैं तो ही आप पर अच्छे बल्लेबाज होने का ठप्पा लगेगा. क्या इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को उपमहाद्वीप में परेशानी नहीं आती. क्या इसके मायने हैं कि वे खराब खिलाड़ी या कमजोर टीमें हैं.

मुझे इससे कोई फर्क नहीं पडता कि रन कहां बने हैं क्योंकि टेस्ट मैचों में रन तो रन होते हैं.” इंजमाम ने कहा ,‘‘ मैं बल्लेबाज का आकलन इससे करता हूं कि उसने कितनी बार रन बनाकर टीम को मैच जिताया है. यदि बल्लेबाज के 80 रन से टीम जीतती है तो मेरे लिये वह 150 रन से बढकर है.”

इंजमाम ने कहा ,‘‘ कोहली बेहतरीन खिलाडी है और जब वह रन बनाता है तो उसकी टीम अच्छा खेलती है. यह ही उम्दा बल्लेबाज की निशानी है. उसमें रनों की भूख है.” उन्होंने कहा कि एशियाई लोगों को अपनी ही टीम और खिलाडियों पर सवाल उठाने की आदत है जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हमेशा अपने क्रिकेटरों का साथ देते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ यदि वे अच्छा नहीं खेलते तो हम अपनी टीमों और खिलाडियों पर खुद उंगली उठाते हैं.

हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि आस्ट्रेलिया श्रीलंका में हारा और हमने यूएई में इंग्लैंड का सफाया किया.” इंजमाम ने यह भी कहा कि अपनी कप्तानी में उन्हें भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा डर वीरेंद्र सहवाग से लगता था.

उन्होंने कहा ,‘‘ सहवाग खतरनाक खिलाड़ी था क्योंकि यदि वह 80 रन भी बनाता तो टीम 300 से अधिक का स्कोर कर जाती थी. जितना समय वह क्रीज पर रहता, गेंदबाजों का मनोबल गिरा देता था. बतौर कप्तान वह मेरे लिये चिंता का सबब था.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel