27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsENG : भारत जीत के बेहद करीब, इंग्‍लैंड को आठवां झटका- ENG 400, 189/8 (52 Ovs)

मुंबई : कप्तान विराट कोहली और नौवें नंबर के बल्लेबाज जयंत यादव की आठवें विकेट के लिये रिकार्ड साझेदारी से 231 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने रविवार को यहां इंग्लैंड के दूसरी पारी में छह विकेट निकालकर चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत और पांच मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल […]

मुंबई : कप्तान विराट कोहली और नौवें नंबर के बल्लेबाज जयंत यादव की आठवें विकेट के लिये रिकार्ड साझेदारी से 231 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने रविवार को यहां इंग्लैंड के दूसरी पारी में छह विकेट निकालकर चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत और पांच मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये. इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 182 रन बनाये हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिये अब भी 49 रन की दरकार है.

जो रुट (77) और जोनी बेयरस्टॉ (नाबाद 50) ने उसकी तरफ से अर्धशतक जमाये. रविंद्र जडेजा (58 रन देकर दो विकेट)और रविचंद्रन अश्विन (49 रन देकर दो विकेट) की जोड़ी ने इंग्लैंड की पारी झकझोरने में अहम भूमिका निभायी जबकि भुवनेश्वर कुमार और जयंत ने एक-एक विकेट लिया है. भारत ने इससे पहले कोहली (235) और जयंत (104) के बीच आठवें विकेट के लिये 241 रन की रिकार्ड साझेदारी से अपनी पहली पारी में 631 रन बनाये जो उसका इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा उच्चतम स्कोर है.

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाये थे. कोहली ने साल का तीसरा दोहरा शतक जमाया और ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने. उन्होंने अपनी पारी में 340 गेंदें खेली तथा 25 चौके और एक छक्का लगाया. जयंत नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय और कुल 15वें बल्लेबाज बने. उन्होंने 204 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके लगाये. इंग्लैंड पहले ही इन दोनों के बीच रिकार्ड साझेदारी से बैकफुट पर चला गया था.

ऐसे में उसकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. उसने चाय के विश्राम से पहले ही पहली पारी में शतक जड़ने वाले कीटन जेनिंग्स (शून्य), कप्तान एलिस्टेयर कुक (18) और मोईन अली (शून्य) के विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर तीन विकेट पर 49 रन हो गया. कुक का विकेट जडेजा का टेस्ट मैचों में 100वां विकेट था. रुट और बेयरस्टॉ ने चौथे विकेट के लिये 92 रन जोड़कर इंग्लैंड को शुरुआती झटकों से उबारने का बीड़ा उठाया लेकिन यह साझेदारी टूटते ही फिर से विकेटों का पतन शुरू हो गया. इंग्लैंड ने दिन के आखिरी तीन विकेट 41 रन के अंदर गंवाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें