इंग्लैंड पहली पारी: 400रन
भारत पहली पारी : 631रन
इंग्लैंड दूसरी पारी:182/6 (47.3 Ovs)
मुंबई : भारत ने इंग्लैंड के 400 रन के जवाब में चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन आज यहां अपनी पहली पारी में 631 रन बनाये. भारतीय टीम ने इस तरह से पहली पारी में 231 रन की बढत हासिल की. चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. स्टंप तक इंग्लैंड की टीम अपने हार को टालने की कोशिश में लगी हुई है. मेहमान टीम के छह बल्लेबाज महज 182 रन पर पवेलियन लौट गये हैं और भारत की पहली पारी के जवाब में अब भी 49 रनों से पिछड़ रही है.
अपनी दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरी मेहमान टीम ने 182 रन पर अपना छठा विकेट खो दिया है. बॉल को अश्विन ने महज दो रन पर आउट कर दिया. इससे पहले स्टोक्स को 18 रन पर अश्विन ने ही आउट किया था. जो रूट को जयंत यादव ने 77 के स्कोर पर आउट किया. इंग्लैंडका पहला विकेट भुवनेश्वर कुमार ने उखाड़ा. भुवनेश्वर ने जेनिंग्स को एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन का रास्ता दिखाया. जेनिंग्स अपनी दूसरी पारी में जीरो रन पर आउट हुए.इंग्लैंड को दूसरा झटका रविंद्र जडेजा ने दिया. उन्होंने कुक को एलबीडब्ल्यू किया. कुक 18 रन का योगदान ही टीम को दे सके.तीसरा विकेट भी जडेजा ने अपने नाम किया. उन्होंने अली को मुरली विजय के हाथों कैच लपकवाकर पवेलियन पहुंचाया. अली बिना रन बनाए आउट हुए.
इससे पहले पहली पारी में भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 235, सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 136 और जयंत यादव ने 104 रन बनाये. इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने 192 रन देकर चार विकेट लिये. भारत ने इंग्लैंड के 400 रन के जवाब में चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 579 रन बनाये. लंच के बाद भारत ने अपने तीन विकेट जल्द खो दिए.
आपको बता दें कि कोहली ने लगातार तीसरी सीरीज में दोहरा शतक जड़कर फैंस का दिल जीत लिया है. यह तीन महीने में उनका तीसरा दोहरा शतक है. कप्तान विराट कोहली और नौवें नंबर के बल्लेबाज जयंत यादव की आठवें विकेट के लिये रिकार्ड साझेदारी की मदद से भारत ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन 631 रन बनाकर पहली पारी में बडी बढत हासिल की.
कोहली ने साल का तीसरा दोहरा शतक जमाया और वह लंच के समय 212 रन पर खेल रहे थे लेकिन लंच के बाद वे मात्र 23 रन ही बना सके. यह उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है.
कोहली और जयंत ने रिकार्ड साझेदारी की जो कि भारत की तरफ से इस विकेट के लिये नया रिकार्ड है. उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन और टीम के वर्तमान कोच अनिल कुंबले का 20 साल पुराना रिकार्ड तोडा. अजहर और कुंबले ने 1996 में कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठवें विकेट के लिये 161 रन की साझेदारी की थी.