मुंबई : इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर एक समय काफी गुस्से में आ गये. दरअसल दूसरे दिन के खेल के दौरान आर अश्विन की गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक कैच आउट हुए लेकिन फिल्ड अंपायर स्टोक्स बेन को नॉटआउट करार दिया. अंपायर के इस फैसले पर कोहली काफी नाराज हुए और उन्होंने डीआरएस की मांग कर दी.
दूसरे दिन का तीसरा ओवर अश्विन कर रहे थे, आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने गेंद को मारा, लेकिन गेंद स्लिप पर उठ गयी और कप्तान विराट कोहली ने उसे कैच कर लिया. पूरी भारतीय टीम जश्न मनाने लगी लेकिन फिल्ड अंपायर ने बेन को नॉटआउट करार दे दिया. इस पर कोहली भड़क गये और डीआरएस मांग कर दी. थर्ड अंपायर ने बेन स्टोक्स को आउट करार दिया.