7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG 4th test : तीसरे दिन का खेल खत्‍म, भारत की इंग्‍लैंड पर 51 रन की लीड

मुंबई :भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है. भारत ने खेल समाप्ति तक सात विकेट के नुकसान पर 451 रन बना लिया था और इंग्‍लैंड की पहली पारी के जवाब में 51 रन की लीड भी बना लिया है. स्‍टंप पर कप्‍तान […]

मुंबई :भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है. भारत ने खेल समाप्ति तक सात विकेट के नुकसान पर 451 रन बना लिया था और इंग्‍लैंड की पहली पारी के जवाब में 51 रन की लीड भी बना लिया है. स्‍टंप पर कप्‍तान विराट कोहली 147 रन बनाकर और जयंत यादव 30 रन बनाकर डटे हुए हैं.

कप्‍तान विराट कोहली ने आज टेस्‍ट में एक और शानदार पारी खेली और अपना 15वां टेस्‍ट शतक जमाया. आज सुबह सबसे पहले पुजारा का विकेट गिरा, वे 47 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन मुरली विजय की 136 रनों की शतकीय पारी ने भारत की पारी को संभाला. इसके बाद विराट कोहली ने विकेट पर जमकर भारत को इंग्‍लैंड पर लीड दिलाया.

कल का मैच समाप्त होने तक सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की संकटमोचक जोड़ी ने फिर से अपने आपसी तालमेल का शानदार नजारा पेश करके चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां भारत को इंग्लैंड के मजबूत स्कोर के सामने शुरुआती झटके से उबारा. भारत ने इंग्लैंड के 400 रन के स्कोर के जवाब में लोकेश राहुल का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद विजय (नाबाद 70) और पुजारा (नाबाद 47) की चिर परिचित जोड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने पांव जमा दिये. इन दोनों ने अब तक दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़ लिये हैं, जिससे भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 146 रन बनाये हैं और वह इंग्लैंड से 254 रन पीछे हैं.

इससे पहले कीटन जेनिंग्स (112) के गुरुवार को अपने डेब्यू मैच में शतक के बाद आज जोस बटलर (76) और जैक बॉल (31) ने नौवें विकेट के लिए 54 रन जोड़ कर भारतीय गेंदबाजों को निराश किया. इंग्लैंड ने सुबह पांच विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया और आज 112 रन जोड़ कर 400 रन के जादुई आंकड़े को छुआ.

रविचंद्रन अश्विन फिर से भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. इस ऑफ स्पिनर ने 112 रन देकर छह विकेट लिये. उन्होंने 43वें मैच में 23वीं बार पांच या अधिक विकेट लिये. बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने 109 रन देकर चार विकेट हासिल किये. राहुल (24) और विजय ने इंग्लैंड के तेज आक्रमण के सामने विश्वसनीय शुरुआत की. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने शॉर्ट पिच गेंदों ने उनकी परीक्षा ली, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इंग्लैंड को पहली सफलता स्पिनर मोईन अली ने दिलायी. राहुल उनकी गेंद पर ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन वह चूक गये और बोल्ड हो गये. पिच से टर्न मिल रहा था और इंग्लैंड ने सात ओवर के बाद ही दोनों छोर से स्पिन आक्रमण लगा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें