भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट ग्राउंड को तो अलविदा कह दिया है, लेकिन वे ट्वीटर के पिच पर जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से उनके ट्वीट सोशल मीडिया में छाये रहे. आज फिर वीरेंद्र सहवाग ने शिखर धवन के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शानदार तरीके से जन्मदिन की बधाई दी है.
Happy Birthday @SDhawan25 .
May you do Bhoomi Poojan in dressing room and Naagin Dance on pitch for atleast 2 hours every time while batting pic.twitter.com/E3UoUTVrkR— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 5, 2016