21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्थिव पटेल ने कोहली को परेशानी में डाला !

मोहाली : टीम इंडिया के छोटे कद के विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने कप्‍तान विराट कोहली को बड़ी परेशानी में डाल दिया है. आज उन्‍होंने जैसी बल्‍लेबाजी की है उसे देखकर कप्‍तान कोहली अगले टेस्‍ट में अंतिम एकादश को लेकर काफी परेशान हो रहे होंगे. पार्थिव ने टीम इंडिया में लंबे समय के बाद वापसी […]

मोहाली : टीम इंडिया के छोटे कद के विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने कप्‍तान विराट कोहली को बड़ी परेशानी में डाल दिया है. आज उन्‍होंने जैसी बल्‍लेबाजी की है उसे देखकर कप्‍तान कोहली अगले टेस्‍ट में अंतिम एकादश को लेकर काफी परेशान हो रहे होंगे.

पार्थिव ने टीम इंडिया में लंबे समय के बाद वापसी की है. लगभग आठ वर्षों के बाद उन्‍हें टेस्‍ट टीम में जगह मिल पायी, लेकिन उन्‍होंने मौके को अच्‍छे से भुनाया और मोहाली टेस्‍ट की दोनों पारियों में अपना जलवा बिखेर दिया. चयनकर्ताओं के साथ-साथ कप्‍तान को भी पार्थिव ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्‍योंकि अगले टेस्‍ट के लिए रिद्धिमान साहा भी फीट हो जाएंगे. वैसे में पार्थिव और उनको लेकर परेशानी हो सकती है क्‍योंकि पार्थिव ने मोहाली टेस्‍ट की दोनों पारियों में शानदार विकेट कीपिंग के साथ-साथ शानदार बल्‍लेबाजी भी की है.

पार्थिव ने पहली पारी में 42 रन की पारी खेली थी. हालांकि वो अपने अर्धशतक से चूक गये थे, लेकिन उन्‍होंने दूसरी पारी में सारा कोरकसर पूरा कर लिया और नॉटआउट रहते हुए मात्र 54 गेंद में ही 11 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 67 रन ठोक डाले. पहली पारी में भी उन्‍होंने तूफानी पारी का नजारा पेश किया था.

अब पार्थिव की इस पारी के बाद कप्‍तान कोहली जरूर सोच में पड़ गये होंगे कि साहा और पार्थिव दोनों में से टीम में किसे रखा जाए. साहा भी शानदार फॉर्म में हैं और महेंद्र सिंह धौनी के अचानक टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लेने के बाद भारतीय टेस्‍ट टीम में विकेट कीपिंग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें