विशाखापट्टनम :भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाया और अभी वह भारत से 352 रन के पिछड़ रहा है . आज भारत की पहली पारी 455 रन पर सिमट गयी. भारतीय स्कोर का पीछा करने के लिए इंग्लैंड के ओपनर बैट्समैन कप्तान एलिस्टर कुक और हसीब हमीदमैदान पर उतरे, लेकिन कप्तान कुक तीसरे ही ओवर में दो रन बनाकर आउट हो गये . दूसरा विकेट हसीब हमीद के रूप में गिरा वे 13 रन बनाकर रनआउट हुए. तीसरा विकेट बेन के रूप में गिरा जिन्हें अश्विन ने अपना शिकार बनाया. स्टंप तक जॉनी और बेन क्रीज पर जमे हुए थे.
आजभारतीय खिलाड़ियों ने कल के स्कोर चार विकेट पर 317 रन के आगे खेलना शुरू किया. लंच तक भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 415 रन था. आज सुबह जब कोहली ग्राउंड पर उतरे तो उम्मीद की जा रही थी कि वे अपना दोहरा शतक जड़ेंगे, लेकिन वे 167 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. उनके बाद रिद्धिमान साहा ग्राउंड पर उतरे लेकिन वे भी ज्यादा देर टिक नहीं पाये और तीन रन बनाकर आउट हो गये. उनके बाद रवींद्र जडेजा ग्राउंड पर आये, लेकिन वे भी शून्य पर आउट होकर चलते बने.
लंच ब्रेक के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गयी और अश्विन 57 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद तक विकेटों का पतन दनादन हो गया और हालांकि जयंत यादव ने महत्वपूर्ण 35 रन बनाये. रवींद्र जडेजा शून्य पर आउट हुए. अंतिम विकेट उमेश यादव के रूप में गिरा.
कल मैच के पहले दिन के हीरो रहे विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा. इन दोनों ने अपने कैरियर का 14वां और 10वां शतक जमाया. कप्तान विराट कोहली के नाबाद 151 रन और चेतेश्वर पुजारा के शतकीय प्रहार की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चार विकेट पर 317 रन बना लिये. अपना 50वां टेस्ट खेल रहे कोहली ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 14वां टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने पुजारा (119) के साथ तीसरे विकेट के लिये 226 रन जोड़े.
पुजारा ने पिछले तीनों मैच में शतक जमाया है. अपने कैरियर का 10वां टेस्ट खेल रहे पुजारा ने कोहली के साथ मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को खासा परेशान किया. पहले सत्र में भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट 22 रन पर गंवा दिये. इसके बाद कोहली और पुजारा ने संभलकर खेला. कोहली ने अपनी छह घंटे की पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाये.