21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण बंगाल और गुजरात का मैच रद्द, बाद में होने की संभावना

नयी दिल्ली : राजधानी में वायु प्रदूषण की गंभीरता और घने कोहरे के कारण बंगाल और गुजरात के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होने वाला रणजी ट्राफी क्रिकेट मैच आज दूसरे दिन ही रद्द कर दिया गया. बंगाल और गुजरात की टीमें अब कल दिल्ली से क्रमश: कोलकाता और अहमदाबाद रवाना हो जाएंगी. दिल्ली में […]

नयी दिल्ली : राजधानी में वायु प्रदूषण की गंभीरता और घने कोहरे के कारण बंगाल और गुजरात के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होने वाला रणजी ट्राफी क्रिकेट मैच आज दूसरे दिन ही रद्द कर दिया गया. बंगाल और गुजरात की टीमें अब कल दिल्ली से क्रमश: कोलकाता और अहमदाबाद रवाना हो जाएंगी.

दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में आगामी कुछ दिनों में सुधार की संभावना नहीं है जिसके कारण खेल की संभावना न के बराबर थी. मैच रेफरी पी रंगनाथन ने बीसीसीआई और संबंधित राज्य संघों के साथ परामर्श करने के बाद फैसला किया कि अगले दो और दिन इंतजार करने का कोई मतलब नहीं बनता है. मैच रेफरी पी रंगनाथन ने मैच रद्द किये जाने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘यह अप्रत्याशित और अपरिहार्य परिस्थितियां हैं. इसे एक मैच के रुप में नहीं माना जा सकता है और इसलिए अंकों के बंटवारे का सवाल ही नहीं उठता. ”

रणजी ट्रॉफी में यह पहला अवसर है जबकि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की गंभीरता के कारण मैच रद्द कर दिया गया. असल में इस अजीबोगरीब स्थिति के कारण बीसीसीआई इस मैच का कार्यक्रम फिर से तय कर सकता है. अमूमन जब दोनों टीमों की कम से कम एक पारी पूरी नहीं हो जाती है तो फिर टीमों को एक एक अंक मिलते हैं. बंगाल के मैनेजर समीर दासगुप्ता ने कहा, ‘‘हम कल सुबह कोलकाता रवाना हो रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इसमें किसी की गलती नहीं है. ”

प्रदूषण की स्थिति ऐसी है कि मैच रेफरी रंगनाथन ने सभी खिलाडियों को ड्रेसिंग रुम के अंदर ही रहने के निर्देश दिये क्योंकि 25 गज की दूरी पर भी किसी को देख पाना मुश्किल था. बंगाल की टीम के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य ने कहा, ‘‘मैच रेफरी ने दोनों टीमों के खिलाडियों को ड्रेसिंग रुम के अंदर रहने के लिये कहा. उन्होंने हमसे कहा कि इससे हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है और इसलिए हमें जरुरी सावधानी बरतनी चाहिए. ”

खिलाडियों ने कल वार्म अप के बाद अपनी आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी की शिकायत की थी. बंगाल के खिलाडियों को वायु प्रदूषण रोधी मास्क पहने हुए भी देखा गया. संयोग से बंगाल को मध्यप्रदेश के खिलाफ दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पालम के एयरफोर्स मैदान पर मैच खेलने के लिये फिर से दिल्ली आना होगा. अभी उस मैच पर कोई खतरा नहीं है. इस बीच दिल्ली में ही करनैल सिंह स्टेडियम में हैदराबाद और त्रिपुरा के बीच मैच के दूसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel