इस्लामाबाद : भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का समधी और पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद भी बौखला गए हैं. उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ जहर उगला है. पीओके में भारत के आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किए बिना मियांदाद पीएम मोदी पर बरसे और इतनी अभद्र भाषा का उपयोग किया जिसका उल्लेख यहां नहीं किया जा सकता है.
जावेद मियांदाद के इस बयान की भारत में आलोचना हो रही है, साथ ही लोग उनके मुंह से ऐसी जहरीली बातें सुनकर हैरान हो गए हैं क्योंकि जावेद मियांदाद पाकिस्तान ही नहीं, दुनिया के टॉप क्रिकेटरों में से एक रहे हैं. भारत में भी उन्होंने खूब क्रिकेट का मजा लिया है , लेकिन आज जब मियांदाद आतंकवाद की हिमायत करते दिखते हैं तो उनकी मजबूरी भी लोगों की समझ आती है. उनका घर पाकिस्तान में है और वे दाऊद के समधी हैं. दाऊद से रिश्ता रखने वाला शख्स कैसे भारत के लिए कुछ अच्छा बोल सकते हैं.
जावेद मियांदाद ने कहा है कि हम तो तैयार बैठे हैं इन चीजों के लिए….. पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा चाहता है कि अगर उसे मौत मिले, शहादत मिले तो इस तरह की मिले…. मैं भी इसके लिए तैयार बैठा हूं. इन्हें तो जैसे को तैसा वाले अंदाज में जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत तो बहुत डरी हुई कौम है. इनकी कोई सेना भी नहीं है…
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और इमरान खान ने भी भारत सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अपना मुंह खोला था. शाहिद अफरीदी ने पहली बार ट्वीट कर कहा था कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है, क्यों हम इतना बड़ा कदम उठाए जब मसले बातचीत से भी हल किए जा सकते हैं. पाकिस्तान सभी मुल्कों के साथ मित्रतापूर्ण रिश्ते रखना चाहता है. इस ट्वीट के बाद उन्होंने तुरंत पलटी मारी और कहा कि भारतीय ये नहीं जानते कि पाकिस्तानी सेना के आगे पठान ही खड़े होते हैं. सभी बॉर्डर्स की सुरक्षा पठान ही करते हैं….
अफरीदी के अलावा पूर्व क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने भी भारत के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान एकजुट है और किसी भी आक्रमण के लिए अपनी सेना के साथ खड़ा रहेगा…. उन्होंने मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि हर पाकिस्तानी नवाज शरीफ की तरह कायर नहीं है….