मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को उनके 49वें जन्मदिन पर बधाई दी है. वीरु ने सोशल मीडिया के सहारे उन्हें बर्थडे विश किया. इन दिनों अपने अलग अंदाज के कारण ट्विटर के बदशाह बन गये वीरेंद्र सहवाग ने अक्षय कुमार को भी अपने अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया.
#HappyBirthdayAkshayKumar The best all-rounder in Bollywood-Action bhi,Comedy bhi,drama bhi.Khel jaao@akshaykumar pic.twitter.com/0t5dzABvh2
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 9, 2016
वीरु ने अक्षय को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें बॉलीवुड का ऑलराउंडर बता डाला. उन्होंने लिखा, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना अक्षय कुमार. बॉलीवुड के महान ऑलराउंडर. एक्शन भी, कॉमेडी भी और ड्रामा भी. खेल जाओ.