7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा टी20, वेस्टइंडीज ने श्रृंखला 1-0 से जीती

लोडरहिल : अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन के फिरकी के जादू से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां वेस्टइंडीज को 143 रन पर ढेर कर दिया लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया जिससे कैरेबियाई टीम ने दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत ली. तकनीकी कारणों से मैच 40 […]

लोडरहिल : अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन के फिरकी के जादू से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां वेस्टइंडीज को 143 रन पर ढेर कर दिया लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया जिससे कैरेबियाई टीम ने दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत ली. तकनीकी कारणों से मैच 40 मिनट देर से शुरू हुआ था. भारतीय पारी में जब सिर्फ दो ओवर हुए थे और टीम ने वेस्टइंडीज के 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए 15 रन बनाए लिए थे तब बारिश आ गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका. रोहित शर्मा 10 जबकि अजिंक्य रहाणे चार रन बनाकर खेल रहे थे. इस तरह मैच का परिणाम नहीं निकलने में मैच की शुरुआत में विलंब की अहम भूमिका रही और भारत को श्रृंखला गंवानी पडी. इसी मैदान पर कल पहले टी20 में भारत एक रन से हार गया था.

कल इसी मैदान पर रनों और रिकार्डों की बारिश के बीच दो शतक बने थे लेकिन आज लेग स्पिनर मिश्रा (24 रन पर तीन विकेट) और आफ स्पिनर अश्विन (11 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों का जादू देखने को मिला जिससे वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 19.4 ओवर में सिमट गई. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (26 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (31 रन पर दो विकेट) ने दो-दो जबकि भुवनेश्वर कुमार (36 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट चटकाया. वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज जानसन चार्ल्स ही कुछ देर टिककर खेल पाए जिन्होंने सर्वाधिक 43 रन बनाए.

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टास जीतकर एक बार फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन आज वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जानसन चार्ल्स ने भुवनेश्वर के पहले ही ओवर में चौके से खाता खोला लेकिन कल टी20 इतिहास के सबसे तेज शतकों में से एक जडने वाले एविन लुईस सिर्फ सात रन बनाने के बाद शमी की उछाल लेती गेंद पर शार्ट फाइन लेग पर मिश्रा को कैच दे बैठे. चार्ल्स ने हालांकि इसी ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके मारे. चार्ल्स ने भुवनेश्वर पर दो चौकों और एक रन के साथ पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया.

मिश्रा ने हालांकि अपनी पहली ही गेंद पर चार्ल्स को लांग आन पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 25 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. अनुभवी मार्लन सैमुअल्स (05) और लेंडल सिमंस (19) इसके बाद क्रीज पर थे. सिमंस ने मिश्रा पर चौके जडने के बाद बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा पर भी लगातार दो चौके मारे लेकिन आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें वाइड गेंद पर विकेटकीपर धोनी के हाथों स्टंप करा दिया. बुमराह ने अपनी पहली ही गेंद पर सैमुअल्स को धोनी के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज का स्कोर 76 रन पर चार विकेट किया.

कीरोन पोलार्ड (13) ने बुमराह के इसी ओवर में चौका और फिर छक्का जडा लेकिन अश्विन ने उन्हें पगबाधा कर दिया. बुमराह ने आंद्रे रसेल (03) को बोल्ड करके वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया. ड्वेन ब्रावो ने अश्विन पर एक रन के साथ 14वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. मिश्रा ने ब्रावो (03) को बोल्ड किया जबकि आंद्रे रसेल (13) ने भुवनेश्वर की गेंद पर लांग आफ पर विराट कोहली को आसान कैच थमाया. कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट (18) ने भुवनेश्वर पर चौका जडने के बाद मिश्रा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा लेकिन इसी ओवर में बोल्ड हो गए. शमी ने पारी के अंतिम ओवर में सैमुअल बद्री (01) को बोल्ड करके वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें