खेल डेस्क
रांची : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बाइक प्रेम से तो सभी परिचित है. धौनी कप्तान बनने से पहले भी रांची की सड़कों पर सरपट बाइक दौड़ाते थे. नये, आर्कषक और तेज रफ्तार की मोटरसाइकिलें चलाना उनका पैशन है. उन्हें नयी-नयी बाइक खरीदने का शौक है और वे इसे बखूबी पूरा भी करते है.
वहीं कैप्टन कूल को बाइक के साथ गाड़ियां भी पसंद है. उनके पास गाडियां भी बहुत सारी हैं लेकिन उनकी बाइक की कलेक्शन देखने के लिए उनके फैंस हमेशा उनसे जुड़े रहते है. क्रिकेटर बनने के बाद उन्हें इस बात का मलाल भी रहा है कि सुरक्षा कारणों और फैंस की भीड़ के कारण वे कई बार रांची की सड़कों पर बाइक नहीं चला पाते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जब भी समय मिलता है वे अपनी बाइकों के साथ समय बिताते है.
इस समय भी ‘माही’ अपने गृह नगर रांची में अपने परिवार वालों के साथ छुट्टी मना रहे हैं. जिंबाब्वे दौरा खत्म करने के बाद धौनी सीधे रांची पहुंचे थे. रांची में धौनी हों और उनका बाइक प्रेम देखने को न मिले ये हो नहीं सकता है. दो-तीन दिनों पहले रांची में अच्छी बारिश हुई तो वो अपनी बाइक लेकर सड़क में निकल गये और बारिश में बाइक का अनोखा मजा लिया. उन्होंन अपनी तसवीरें सोशल मीडिया में भी पोस्ट की थी.
बहरहाल धौनी कुछ और तसवीरें सामने आयीं हैं जिसमें उनको अपनी पुरानी बाइक के साथ साफ देखा जा सकता है. धौनी अपनी पुरानी बाइक को साफ कर रहे हैं, उसकी मरम्मत कर रहे हैं. उन्हें नयी गाडियां पसंद हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पुरानी बाइक को भी उतनी प्रेम करते हैं और जब भी वो छुट्टी में रांची आते हैं उसकी देख-भाल जरूर करते हैं. ऐसी खबर है कि धौनी के पास 13 बाइक और 10 से अधिक कार हैं. जिसमें सबसे महंगी कार ‘हमर’ भी शामिल है.