रांची में हुई बारिश तो बाइक लेकर रोड पर निकले धौनी
रांची : टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्तान और दुनिया के महान विकेट कीपरों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं. वो अभी अक्टूबर तक टीम से बाहर रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी टीम इंडिया को अक्टूबर तक कोई भी वनडे और टी-20 मैच नहीं खेलना है. फिलहाल टीम […]
रांची : टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्तान और दुनिया के महान विकेट कीपरों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं. वो अभी अक्टूबर तक टीम से बाहर रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी टीम इंडिया को अक्टूबर तक कोई भी वनडे और टी-20 मैच नहीं खेलना है. फिलहाल टीम अभी अपने वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी में है.
बहरहाल धौनी अभी अपने होम टाउन रांची में अपने परिवार वालों के साथ छुट्टी बिता रहे हैं. धौनी ने जिंबाब्वे को उसी की धरती में वनडे में क्लीन स्वीप और टी-20 श्रृंखला 2-1 से जीती. दौरा खत्मकर धौनी फौरन रांची पहुंच गये.
रांची में हुई बारिश तो बाइक लेकर रोड पर निकले धौनी 2
धौनी और बाइक के बीच रिश्ता किसी से छुपा नहीं है. धौनी जब भी अपने होम टाउन में होते हैं अपनी बाइक लेकर रोड पर निकल जाते हैं. इस बार भी उन्होंने वैसा ही किया. रांची में अच्छी बारिश हुई तो धौनी ने अपनी बाइक उठायी और बारिश के साथ बाइक राइड का मजा लेने के लिए रोड पर निकल गये. धौनी ने अपनी तसवीरें सोशल मीडिया में शेयर भी की और उन्होंने लिखा, बारिश और बाइक राइड, रांची के लिए यह बारिश जरूरी थी.