हरारे : महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को उसी की धरती में तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से मात देकर क्लीन स्वीप कर दिया. लंबे समय के बाद भारत ने शानदार जीत का स्वाद चखा है. जिंबाब्वे दौरा टीम इंडिया और कप्तान धौनी के लिए बेहद अहम रहा. खास कर के कप्तान धौनी के लिए.
भारतीय टीम ने हाल में कई अहम मुकाबले खेले लेकिन उसमें आशा के अनुसार सफलता नहीं मिली. कप्तान धौनी की अगुआई में लगातार टीम इंडिया खराब प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन जिंबाब्वे दौरा कप्तान धौनी और टीम में नयी जान डाल दी है.
इस दौरे में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी. उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में कई सितारे जड़ लिये हैं और अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है. ज्ञात हो टी-20 विश्वकप में वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद धौनी की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी की आलोचना शुरू हो चुकी है. कई पूर्व क्रिकेटरों को कहना है कि धौनी को अब कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और अपने खेल पर ध्यान देनी चाहिए. लेकिन जिंबाब्वे दौरे से धौनी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
जिंबाब्वे दौरे पर धौनी ने बनाये तीन-तीन बड़े रिकॉर्ड
1. विदेश में पहली बार श्रृंखला जीता
जसप्रीत बुमरा की उम्दा गेंदबाजी के बाद लोकेश राहुल और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे फैज फजल के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज दस विकेट से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. इसके साथ ही कप्तान धौनी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. विदेशी धरती में धौनी पहली बार बतौर कप्तान श्रृंखला में कब्जा जमाया है.
2. बतौर कप्तान सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी
धौनी आज जैसे ही जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे के लिए मैदान पर उतरे बतौर कप्तानी सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाले वो दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गये. उन्होंने श्रीलंका के महान कप्तान और बल्लेबाज अर्जुन रणतुंगा के रिकार्ड को तोड़ दिया. रणतुंगा ने बतौर कप्तान 193 वनडे मैच खेला था. वहीं धौनी ने 194 वनडे मैच में कप्तानी कर ली है और उनकी यात्रा अभी रुकी नहीं है.
धौनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. भारत की ओर से सबसे अधिक वनडे मैचों में कप्तानी करने के मामले में धौनी काफी आगे चल रहे हैं. इससे पहले भारत की ओर से सबसे अधिक वनडे मैचों में कप्तानी करने का रिकार्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था. हालांकि धौनी अजहरुद्दीन से काफी आगे निकल गये हैं. अजहर ने 174 वनडे मैचों में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की है. इसके बाद भारत के सबसे सफल कप्तानों में याद किये जाने वाले सौरव गांगुली का नाम आता है. गांगुली ने 147 वनडे मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है.
बतौर कप्तान सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाले खिलाडियों में नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. उन्होंने 230 मैचों में कप्तानी की है. इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग हैं. फ्लेमिंग ने 218 मैचों में कप्तानी की है.
3. धौनी 350 क्रिकेटरों को आउट करने वाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर बने
महेंद्र सिंह धौनी आज एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 350 खिलाडियों को पवेलियन भेजने वाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर बन गये, जिससे वह भारत के पूर्व विकेटकीपरों से काफी आगे निकल गये हैं. सीमित ओवरों के कप्तान ने यह उपलब्धि जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच के दौरान हासिल की, जब उन्होंने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पारी के 33वें ओवर में मध्यम गति के गेंदबाज जसप्रीत बुमरा की गेंद पर एल्टन चिगुम्बुरा का कैच लपका.
धौनी ने अभी तक 261 कैच हासिल किये हैं और उन्होंने 278 मैचों में 89 स्टंप आउट किये हैं. श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा 482 क्रिकेटरों को आउट कर इस सूची में शीर्ष पर हैं जिनके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) का नंबर है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी