18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल जिंबाब्वे का व्हाइटवॉश करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

-मैच का समय : दोपहर 12 . 30 से- हरारे : श्रृंखला जीत चुकी भारतीय टीम कल तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जिंबाब्वे को हराकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी और इस मैच में कुछ और युवाओं को मौका दिया जा सकता है. दो आसान जीत के बाद कप्तान महेंद्र […]

-मैच का समय : दोपहर 12 . 30 से-

हरारे : श्रृंखला जीत चुकी भारतीय टीम कल तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जिंबाब्वे को हराकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी और इस मैच में कुछ और युवाओं को मौका दिया जा सकता है. दो आसान जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अंतिम एकादश में बदलाव के संकेत दिये थे.

मेजबान टीम सिताराहीन भारतीय टीम के सामने कहीं टिक नहीं सकी. अभी तक श्रृंखला एकतरफा रही है और दोनों ओर के प्रशंसकों को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी. इसके बाद हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर ही तीन टी20 मैच खेले जायेंगे. भारत अगर कल जीतता है तो 2013 और 2015 के बाद यह जिंबाब्वे के खिलाफ लगातार तीसरा क्लीन स्वीप होगा. कप्तान धौनी के अनुसार भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि अभी तक सिर्फ शीर्ष तीन बल्लेबाजों को क्रीज पर समय मिला है.

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पहले ही मैच में शतक जमाया. उन्हें और तीसरे नंबर पर उतरने वाले अंबाती रायुडू को आराम दिया जा सकता है. दोनों अभी तक काफी बल्लेबाजी कर चुके हैं. उनकी जगह फैज फजल को करुण नायर के साथ पारी की शुरुआत करने उतारा जा सकता है. फजल ने 68 गेंद में 39 रन बनाये थे. रायुडू की जगह मनदीप सिंह ले सकते हैं जिन्हें 16 सदस्यीय टीम में फजल के साथ चुना गया था. धौनी तेज गेंदबाजी में बरिंदर सरन, धवल कुलकर्णी या जसप्रीत बुमरा में से किसी को आराम दे सकते हैं क्योंकि तीनों ने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है.

जयदेव उनादकट और हरफनमौला ऋषि धवन को उतारा जा सकता है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है. आफ स्पिनर जयंत यादव को मौका दिये जाने पर चहल या अक्षर पटेल को बाहर रहना पड़ सकता है. धौनी ने लगातार दो मैचों में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. देखना यह है कि कल टॉस जीतने पर वह क्या निर्णय लेते हैं. कल का विकेट पहले मैच से बेहतर था लेकिन उस पर भी स्ट्रोक्स खेलना आसान नहीं था. दूसरी ओर जिंबाब्वे की टीम अभी तक हर विभाग में उन्नीस साबित हुई है.

बल्लेबाज भारतीय आक्रमण का सामना नहीं कर सके हैं जबकि गेंदबाजी धारहीन नजर आयी. वुसी सिबांडा ने कल जरूर 69 गेंद में 53 रन बनाये लेकिन टीम बड़ी साझेदारियां नहीं कर सकी.कप्तान ग्रीम क्रेमर ने खराब बल्लेबाजी के लिए टास हारने पर दोष मढ़ा लेकिन कहा कि उनके खिलाडी बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. गेंदबाजी में जिंबाब्वे ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन उसके गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे हैं.

टीमें : भारत : महेंद्र सिंह धौनी ( कप्तान ), केएल राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, मनदीप सिंह, ऋषि धवन, जसप्रीत बुमरा, जयंत यादव, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी , अक्षर पटेल.

जिंबाब्वे : ग्रीम क्रेमर ( कप्तान ), तेंडाइ चतारा, चामू चिभाभा, एल्टन चिगुंबुरा, तेंडाइ चिसोरो, क्रेग इरविन, नेविले मेजिवा, तिमीकेन मारुमा, हैमिल्टन मसाकाजा, वेलिंगटन मसाकाजा, पीटर मूर, तवांडा मूपरीवा, रिचर्ड मुटुम्बामी, टी मुजाराबानी, वुसी सिबांडा, सिकंदर रजा, डोनाल्ड तिरिपानो, सीन विलियम्स.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel