हरारे : कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में टीम इंडिया इन दिनों जिंबाब्वे दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. टीम इंडिया ने अपना पहला मैच जिंबाब्वे से 9 विकेट से जीत लिया है. पहले मैच में भारतीय युवा खिलाडियों ने सभी विभागों में शानदार खेल […]
हरारे : कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में टीम इंडिया इन दिनों जिंबाब्वे दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. टीम इंडिया ने अपना पहला मैच जिंबाब्वे से 9 विकेट से जीत लिया है. पहले मैच में भारतीय युवा खिलाडियों ने सभी विभागों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया.
जिंबाब्वे दौरे पर जाने से पहले धौनी ने युवा टीम को लेकर कई चिंताएं गिनायी थी, लेकिन पहले मैच में ही युवा खिलाड़ी अपने कप्तान का विश्वास जीतने में कामयाब रहे. युवा ब्रिगेड और कप्तान धौनी के लिए यह दौरा अहम है. खास कर कप्तान धौनी के लिए. धौनी की कप्तानी एक बार फिर से विवादों में है. टी-20 विश्वकप में टीम की शर्मनाक हार, उसके बाद आईसीसी टी-20 में धौनी की अगुआई में पुणे टीम का शर्मनाक प्रदर्शन धौनी की कप्तानी को फिर से कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. जिंबाब्वे दौरे पर धौनी श्रृंखला जीता पाते हैं तो बड़ी कामयाबी होगी.
एक ओर धौनी की कप्तानी विवादों पर है तो दूसरी ओर वो लगातार कई रिकार्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. जिंबाब्वे दौरे पर भी धौनी के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ जाएगा. धौनी अब तक 276 वनडे मैच में 9 शतक और 60 अर्धशतक की मदद से 8918 रन बना चुके हैं. धौनी इस दौरे पर अगर 82 रन और बना लेते हैं तो वो वनडे में 9 हजारी बन जाएंगे.
अगर धौनी ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो उनके वनडे कैरियर में एक और सितारा जड़ जाएगा. धौनी अगर 9 हजारी बन जाते हैं तो फिर वो भारत की ओर से इस आंकड़े को छूने वाले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली,मोहम्मद अजहरूद्दीन और राहुल द्रविड के बाद पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा वो अगर इस आंकड़े को छू लेते हैं तो फिर ऐसा करने वाले वो दुनिया के तीसरे और भारत के पहले विकेट कीपर बल्लेबाज बन जाएंगे.