17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी के संन्‍यास पर छिड़ी चर्चा, क्रिकेटरों की अलग-अलग राय

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्‍तानी एक बार फिर विवादों में आ गयी है. कप्‍तानी के साथ-साथ क्रिकेट से संन्‍यास पर भी चर्चा छिड़ गयी है. धौनी के क्रिकेट भविष्‍य को लेकर पूर्व क्रिकेटरों की अलग-अलग राय सामने आ रही है. 2015 में टेस्‍ट क्रिकेट को […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्‍तानी एक बार फिर विवादों में आ गयी है. कप्‍तानी के साथ-साथ क्रिकेट से संन्‍यास पर भी चर्चा छिड़ गयी है. धौनी के क्रिकेट भविष्‍य को लेकर पूर्व क्रिकेटरों की अलग-अलग राय सामने आ रही है.

2015 में टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके महेंद्र सिंह धौनी की आलोचना ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के समय से होने लगी थी. हालांकि विश्वकप में धौनी की अगुआई में टीम इंडिया ने अच्‍छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टी-20 विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद धौनी फिर से निशाने पर आ गये.

हालांकि एशिया कप टी-20 में शानदार जीत दर्ज करने के बाद महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ हर ओर होने लगी थी. उन्‍होंने जिस चपलता के साथ आखिरी ओवर के आखिरी गेंद में बल्‍लेबाज को रन आउट किया था और टीम को खिताब दिलाया, काफी चर्चा में रहे. इसके बाद फिर से धौनी के सितारे गर्दिश पर आ गये हैं.

आईपीएल-9 में राइजिंग पुणे के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की टीम 11 मैचों में 7 मैच हारकर टुर्नामेंट से बाहर हो गयी है. आईपीएल में सबसे सफल कप्‍तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धौनी का इस सत्र में काफी खराब प्रदर्शन रहा है. उनकी टीम लगातार खराब खेल दिखा रही है.
धौनी इस सत्र में अब तक के सबसे असफल कप्‍तान साबित हो रहे हैं. जहां एक ओर अन्‍य टीम के कप्‍तान अच्‍छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं वहीं दूसरी ओर धौनी फिसड्डी साबित हो रहे हैं. उनका खुद का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है. इसके बाद एक बार फिर धौनी की कप्‍तानी और खुद का खेल चर्चा में आ गया है. पूर्व क्रिकेटरों की उनकी कप्‍तानी और क्रिकेट भविष्‍य को लेकर अलग-अलग राय मिल रही है.
* गांगुली ने धौनी को हटाकर कोहली को कप्‍तान बनाने की मांग की
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि अगर सीमित ओवरों की टीम के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 2019 विश्व कप में भारतीय टीम की अगुआई करते हैं तो उन्हें हैरानी होगी और कहा कि जल्द ही कप्तानी विराट कोहली को सौंपी जा सकती है. गांगुली ने कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को इस मुद्दे पर फैसला करना चाहिए जिससे कि टीम भविष्य की योजना बना सके.
* गांगुली से अलग है गावस्‍कर की राय
जहां एक ओर गांगुली धौनी को हटाकर कोहली को टीम इंडिया के सभी प्रारूपों के कप्‍तान बनाये जाने के पक्षधर हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर इससे कुछ अलग विचार रखते हैं. गावस्‍कर का मानना है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अभी सभी तीन प्रारुपों का कप्तान बनाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और उन्हें टेस्ट टीम की अगुवाई करते हुए सीखने का मौका देना चाहिए. गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘ विराट को अभी सभी प्रारुपों की कप्तानी नहीं सौंपनी चाहिए. उसे अपनी भूमिका में परिपक्व बनने दो.
* संन्यास का फैसला धौनी पर छोड़ देना चाहिए : अजहर
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के विचारों से उलट उनके पूर्ववर्ती कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आज कहा कि महेंद्र सिंह धौनी ने अपने करियर में क्रिकेटर के तौर पर इतना कुछ हासिल किया है और उन्हें अपने भविष्य पर फैसला करने का अधिकार मिलना चाहिए.
अजहरुद्दीन ने कहा, मैं गांगुली की राय का सम्मान करता हूं लेकिन मेरा मानना है कि धौनी को यह फैसला करने मौका दिया जाना चाहिए कि उन्हें कब संन्यास लेना है.’ उन्होंने भारत के वनडे और टी20 टीम के कप्तान के बारे में कहा, ‘‘वह (धौनी) इस मौके का हकदार है.
* धौनी अभी संन्‍यास के पक्ष में नहीं
जहां एक ओर क्रिकेट के मैदान के बाहर धौनी के क्रिकेट के भविष्‍य को लेकर चर्चा हो रही है, वहीं दुसरी ओर धौनी अभी क्रिकेट से संन्‍यास लेने के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं. महेंद्र सिंह धौनी ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जिस तरह से अपने संन्‍यास को लेकर पुछे गये सवाल पर विदेशी पत्रकार को मजाक में जवाब दिया था, उससे साफ लगता है कि धौनी अभी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेंगे.
धौनी ने पत्रकार को अपने पास में बैठाकर उसी के साथ साक्षात्‍कार लेना शुरू कर दिया. धौनी ने पत्रकार से ही पुछ लिया, क्‍या मैं मैदान पर फिट नहीं दिखता हूं, क्‍या मेरी विकेट कीपिंग सही नहीं है. मैं अच्‍छी बल्‍लेबाजी नहीं करता हूं. क्‍या मुझे संन्‍यास ले लेना चाहिए. इन सारे सवालों का जवाब पत्रकार ने धौनी के पक्ष में दिया. इस पर हंसते हुए धौनी ने कहा, सारे सवालों के जवाब तो आपने ही दे दिया. धौनी का यह वीडिया सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें