नयी दिल्ली : बीसीसीआई के वकील ने आज सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के सामने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि अगर लोढ़ा समिति की रिपोर्ट को पूरी तरह से लागू किया गया, तो खेल के स्तर को नुकसान होगा. उनकी दलील पर मुख्य न्यायाधीश ठाकुर ने कहा कि आप इतने आशंकित क्यों है, सब कुछ आपके साथ भी अच्छा नहीं है. कोर्ट मामले की सुनवाई 29 जून को करने वाली है.
Lawyer for BCCI submits in Court that implementation of Justice Lodha Committee report will lower the quality of game #BCCI
— ANI (@ANI) May 10, 2016
CJI Thakur tells BCCI: All is not well with you. Why are you so apprehensive? Court to hear the matter on June 29.
— ANI (@ANI) May 10, 2016
गौरतलब है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुनवाई करते हुए जस्टिस लोढ़ा ने कुछ सिफारिशे की हैं, ताकि क्रिकेट को दागदार होने से बचाया जा सके. समिति की रिपोर्ट के बाद ही आईपीएल की दो टीम चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया गया है.