मुंबई : टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को लेकर मीडिया में चर्चाओं का बाजार गरम रहता है. अनुष्का और कोहली के बीच मीडिया में पहले ब्रेकअप की खबरें आयीं. बाद में कोहली ने सोशल मीडिया के जरीये बताया कि दोनों ने आपसी सहमति के तहत ब्रेक लिया था. हालांकि अनुष्का की ओर से खबर आयी थी कि वो कोहली के साथ पैचअप की मुड में नहीं हैं.
लेकिन दोनों के बीच पैचअप की खबर तब आयी जब कोहली और अनुष्का को मुंबई के रेस्तरां के बाहर साथ में निकलते हुए देखा गया. इससे पहले कोहली ने सोशल मीडिया में अनुष्का को लेकर की जा रही मजाक पर भड़कते हुए बचाव किया था और अनुष्का को भला बुरा कहने वालों को जमकर फटकार लगायी थी.
बहरहाल अनुष्का शर्मा को उनके बर्थडे पर विराट कोहली ने अनोखा गिफ्ट दिया है. अनुष्का शर्मा कल 28 साल की हो गयीं. बर्थडे पर कोहली ने अनुष्का को इंस्टाग्राम में फॉलो कर लिया है. बताते चलें कि विवाद बढ़ने के साथ ही दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दुसरे को अनफ्रेंड कर दिया था. लेकिन अब जब कोहली ने अनुष्का को इंस्टाग्राम में फॉलो कर लिया है तो ऐसा समझा जा रहा है कि दोनों के बीच पैचअप हो चुकी है. अब दोनों के रिश्ते सामान्य होने लगे हैं.