जालंधर : ओलंपिक खेलों के लिए सिने अभिनेता सलमान खान को सदभावना दूत बनाये जाने की आलोचना करते हुए पूर्व हाकी कप्तान परगट सिंह ने कहा है कि खेल से जुडे मसलों में किसी खिलाडी को ही यह जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए और इसके लिए देश में मिल्खा सिंह और सचिन तेंदुलकर सबसे उपयुक्त हैं.
हाल ही में सिने अभिनेता सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिए सद्भावना दूत बनाया गया है. ओलंपियन से राजनेता बने परगट सिंह ने भारतीय ओलंपिक संघ के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि खेल के मसलों में किसी प्रसिद्ध खिलाड़ी को ही राजदूत के तौर पर पेश किया जाना चाहिए.
परगट ने कहा, ‘‘खेल से जुडे मामलों में किसी आदर्श खिलाड़ी को भी सदभावना दूत बनाया जाना चाहिए. किसी अभिनेता या ऐसे लोग जो खेल से नहीं जुडे हैं उन्हें ऐसे स्थान पर नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए.” उन्होंने सदभावना दूत के लिए तेंदुलकर और उड़नसिख मिल्खा का नाम सुझाया. परगट ने कहा ‘‘इस पद के लिए कई आदर्श खिलाड़ी हैं.
मिल्खा सिंह और सचिन तेंदुलकर, दोनों ही इस पद के लिए सबसे उपयुक्त हैं.” पंजाब विधानसभा में जालंधर छावनी का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व हाकी खिलाड़ी ने कहा कि बलबीर सिंह भी हो सकते हैं और वह मौका मिलने पर खुद भी यह भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. इससे पहले पहलवान योगेश्वर दत्त भी सलमान खान को राजदूत बनाये जाने पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

