नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट सिर्फ विराट कोहली की बल्लेबाजी के प्रशंसक ही नहीं है बल्कि उसकी कप्तानी के भी मुरीद है और उनका मानना है कि यह स्टार खिलाड़ी भारत को लंबे समय तक खेल के तीनों प्रारुपों में आगे ले जायेगा.
Advertisement
कोहली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंद्विता को मजेदार बनाया : गिलक्रिस्ट
नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट सिर्फ विराट कोहली की बल्लेबाजी के प्रशंसक ही नहीं है बल्कि उसकी कप्तानी के भी मुरीद है और उनका मानना है कि यह स्टार खिलाड़ी भारत को लंबे समय तक खेल के तीनों प्रारुपों में आगे ले जायेगा. गिलक्रिस्ट का मानना है कि कोहली ने भारत […]
गिलक्रिस्ट का मानना है कि कोहली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंद्विता को मजेदार बना दिया है. उन्होंने कहा ,‘‘ विराट काफी प्रभावशाली है. उसने हमारी आंखों के सामने कप्तानी सीखी है. टेस्ट में वह ईंट का जवाब पत्थर से देने को आतुर रहता है. वह टीम और देश को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित कर रहा है.”
गिलक्रिस्ट ने यह भी कहा कि किसी को भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धौनी के योगदान को नहीं भूलना चाहिये. यह पूछने पर कि क्या यह कोहली को तीनों प्रारुपों में कप्तानी सौंपने का सही समय है, उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यह अटकल नहीं लगता सकता. धौनी ने टी20 विश्व कप के बाद कहा था कि वह अभी खेलेगा. वह बेहतरीन कप्तान रहा है और भारतीय क्रिकेट में उसका योगदान अतुल्य है. वह जब तक चाहे, खेल सकता है. विराट के भीतर अभी कम से कम 10 साल का क्रिकेट बाकी है लिहाजा अभी काफी समय है.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement