डरबन: दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने आज कहा कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को चुका हुआ मानना गलती होगी क्योंकि कल से यहां शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में किंग्समीड की पिच उनके अनुकूल होगी.
डोमिंगो ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हर कोई उन्हें चुका हुआ मान रहा है लेकिन वे काफी काबिल गेंदबाज हैं. उपमहाद्वीप के गेंदबाज यहां गेंदबाजी करने को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं लेकिन उन्होंने गैर मददगार पिचों पर खेलने का हुनर पहले ही सीख लिया है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसके मद्देनजर भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानियों की तरह है जो कुशल होने के साथ खतरनाक भी हैं. उनके स्पिनर भी काफी चतुर हैं. उनके पास रफ्तार, उछाल और विविधता है.’’ कोच ने कहा कि टीम ड्रा रहे पहले टेस्ट को भुला चुकी है.

