वर्ल्ड कप में भारत की जीत का रिकॉर्ड बरकरार, पाकिस्तान को छह विकेट से किया पराजित
कोलकाता : विराट कोहली के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए टी-20 विश्व कप क्रिकेट के वर्षाबाधित मुकाबले में शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हरा कर विश्व कप में उसके खिलाफ अश्वमेधी अभियान बरकरार रखा. प्रति टीम 18 ओवर के मैच में जीत के लिए 119 रन का लक्ष्य भारत ने 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. कोहली 37 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बना कर नाबाद रहे. पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारी भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहली जीत है.
इससे पहले पाकिस्तान ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर 118 रन बनाये थे. भारत के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे हर हालत में जीतना था. आइसीसी विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 11वीं जीत है और कोहली ने उसके खिलाफ लगातार तीसरा अर्द्धशतक बनाया है.
ईडन गार्डन पर भारत की पाकिस्तान पर यह पहली जीत है. कोहली ने एक बार फिर कठिन विकेट पर बेहतरीन पारी खेल कर दिखा दिया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से क्यों हैं. युवराज सिंह (24) के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े.इससे पहले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की टर्न लेती गेंदों के सामने पाकिस्तान ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 118 रन बनाये. पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने 16 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के के साथ 26 रन बनाये. उमर अकमल ने चौथे विकेट के लिए उनके साथ 41 रन जोड़े. अकमल ने 16 गेंद में 22 रन बनाये, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है. कप्तान शाहिद अफरीदी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन नाकाम रहे. उन्होंने 14 गेंद में आठ रन बनाये. वह पांड्या की गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में कोहली को कैच दे बैठे.
सीएम ने टीम इंडिया को दी बधाई
रांची : टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि इस जीत से टीम इंडिया के हौसले बुलंद होंगे और आगे के मैचों में भारत शानदार प्रदर्शन करेगा. मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा के संजय सेठ और प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल ने भी टीम को बधाई दी.
.jpg)
रांची में जश्न : भारत की जीत पर रांची में प्रशंसकों को होली के पहले होली मनाने का मौका मिल गया. जैसे ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की, प्रशंसकों ने कप्तान धौनी के घर के बाहर व फिरायालाल चौक पर जश्न मनाया. लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाइयां भी बांटी.
ईडन पर दिग्गजों का सम्मान
कोलकाता. भारी बारिश और सड़कों पर पानी के जमाव को दरकिनार करते हुए कोलकाता में हजारों क्रिकेटप्रेमी ईडन गार्डन पर उमड़े. इस मौके पर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग तथा पाकिस्तान के इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनुस मौजूद थे. सबसे ज्यादा तालियां सचिन के लिए बजी, जबकि मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने जब राष्ट्रगान ‘जणगनमन…’ गाया, तो हर कोई मंत्रमुग्ध रह गया. सचिन ने बांग्ला में कहा : केमोन आछो, भालो आछी. उन्होंने कहा : यहां जबर्दस्त माहौल है.
.jpg)
पाकिस्तानी धुरंधरों को देख कर हमेशा अच्छा लगता है. हम यहां उनका स्वागत करते हैं. क्रिकेट का मजा लेते हैं. इमरान खान ने कहा : पाकिस्तानी टीम की ओर से मैं कोलकाता के लोगों को इस इस्तकबाल के लिए धन्यवाद देता हूं. उम्मीद है कि यह बेहतरीन मैच होगा और नतीजा वही होगा, जब मैंने आखिरी बार यहां पाकिस्तान के लिए खेला था.
इमरान ने 1989-90 में नेहरू कप में यहां आखिरी बार खेला था, जब पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी. अमिताभ ने उन्हें न्यौता देने के लिए कैब अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा : आमी अापनार जमाईबाबू. अामार नमस्कार ओ प्रणाम नेबेन. मुझे यहां इस ऐतिहासिक मैच को देखने के लिए बुलाने के लिए धन्यवाद सौरव और कैब. मैं ममता दी को भी धन्यवाद देता हूं. भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित हो, ऐसी कामना है.