23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने वेस्‍टइंडीज को हराया तो ब्राओ ने पकड़ लिया धौनी का कॉलर !

नयी दिल्‍ली : टी-20 विश्वकप के अभ्‍यास मैच में कल टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज को 45 रनों से हरा दिया. इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए नॉटआउट 98 रनों की पारी खेली. हालांकि रोहित शर्मा अपना शतक नहीं पूरा कर सके. पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान […]

नयी दिल्‍ली : टी-20 विश्वकप के अभ्‍यास मैच में कल टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज को 45 रनों से हरा दिया. इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए नॉटआउट 98 रनों की पारी खेली. हालांकि रोहित शर्मा अपना शतक नहीं पूरा कर सके.

पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्‍टइंडीज की पूरी टीम 19 ओवर और दो गेंद पर 140 रन में आउट हो गयी. विश्वकप के पहले अभ्‍यास मैच में भारत के हाथों हार से वेस्‍टइंडीज की टीम तिलमिला उठी.

इधर वेस्‍टइंडीज टीम के खिलाड़ी ने हार के बाद टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ कुछ ऐसा बरताव मैदान पर कर दिया कि एक‍ समय तो धौनी भी अवाक रह गये. इवेन ब्राओ धौनी के करीब आये और उनका कॉलर पकड़ लिया. एक क्षण के लिए तो धौनी को चेहरा देखने लायक था, लेकिन बाद में माहौल खुशनुमा हो गया. दरअसल ब्राओ और कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल में एक साथ एक ही टीम के लिए खेलते आये हैं. दोनों के बीच अच्‍छी बनती भी है.
वैसे में ब्राओ ने मजाक में मैदान पर धौनी का कॉलर पकड़ लिया. बताते चलें कि धौनी और ब्राओ चेन्‍नई सुपर किंग के लिए खेलते थे, लेकिन फिक्सिंग के आरोप में चेन्‍नई की टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. ब्राओ धौनी के काफी बड़े प्रशंसक रहे हैं. कई दफा उन्‍हें धौनी की तारीफ करते हुए सुना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें