23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्मशाला में डर की जीत ?, भारत-पाक टी-20 मैच कोलकाता शिफ्ट

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप क्रिकेट का बहुचर्चित मुकाबला सुरक्षा कारणों से अब धर्मशाला की बजाय कोलकाता में होगा, लेकिन पाकिस्तान ने भारत सरकार से पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन मिलने तक अपनी टीम की रवानगी टाल दी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस मैच के लिये […]

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप क्रिकेट का बहुचर्चित मुकाबला सुरक्षा कारणों से अब धर्मशाला की बजाय कोलकाता में होगा, लेकिन पाकिस्तान ने भारत सरकार से पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन मिलने तक अपनी टीम की रवानगी टाल दी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस मैच के लिये सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जतायी थी जिसके बाद इसके आयोजन पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे.

पाकिस्तान के इसके बाद सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिये तीन सदस्यीय भेजा था. आईसीसी ने आज आखिर में आज घोषणा की कि यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में हो जहां टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में पाकिस्तान अभ्यास मैच भी खेलेगा. पाकिस्तान अब मुख्य दौर के अपने मैच कोलकाता और मोहाली में खेलेगा. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ भारत और पाकिस्तान का मैच धर्मशाला की बजाय कोलकाता में कराने का फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया.

यह मैच उसी दिन यानी 19 मार्च को उसी समय यानी शाम 7 . 30 पर खेला जायेगा.” उन्होंने कहा ,‘‘ मैच को लेकर सुरक्षा चिंता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कथित तौर पर दिये गए सार्वजनिक बयान के बाद पैदा हुई. इस मैच के दौरान प्रदर्शन और शांतिपूर्ण ढंग से मैच कराने में व्यवधान पैदा करने की चेतावनी दी गई थी. हमारी चिंता इन धमकियों को लेकर और इनके लिये सुरक्षा योजना की अनिश्चितता को लेकर थी.” आईसीसी की घोषणा के कुछ देर बाद पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने फैसले का आज स्वागत किया लेकिन भारत सरकार से आश्वासन मिलने के इंतजार में अब भी पाकिस्तान की टीम की रवानगी टाल दी है.

शहरयार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पुरुष और महिला दोनों टीमों की रवानगी टाल दी गई है. मैंने सरकार को भी इसकी सूचना दे दी है क्योंकि उन्होंने मेरी राय मांगी थी.” पीसीबी प्रमुख ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें कह दिया है कि आयोजन स्थल के रुप में कोलकाता ठीक है और वह इसका स्वागत और सराहना करते हैं. लेकिन भारत सरकार को खतरे को मुद्दे पर हमें आश्वासन देना होगा.” शहरयार ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार से बात नहीं की है. यह खतरा हम पर है इसलिए पीसीबी ने भारत सरकार से बात की है. पीसीबी इस मुद्दे को बीसीसीआई, आईसीसी और भारत सरकार के साथ उठा रहा है कि भारत को यह आश्वासन देना चाहिए. हमने कोई समयसीमा नहीं दी है.” रिचर्डसन ने कहा कि उनके पास मैच कहीं और कराने के अलावा कोई चारा नहीं था.

उन्होंने कहा ,‘‘ फैसला काफी सोच विचार के बाद लिया गया है. आईसीसी और बीसीसीआई को पता है कि इस फैसले से कितनी निराशा होगी लेकिन टूर्नामेंट की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमने अपने सुरक्षा सलाहकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जताई गई चिंताओं को ध्यान में रखा.” रिचर्डसन ने कहा ,‘‘ मैं यह पुष्टि करना चाहता हूं कि आईसीसी को सभी राज्य प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि सुरक्षा के पूरे उपाय किये जायेंगे ताकि टूर्नामेंट सुरक्षित माहौल में हो सके.”

पीसीबी ने मंगलवार को रिचर्डसन को पत्र लिखकर मैच का अन्यत्र आयोजन कराने के लिये कहा था. उसने कोलकाता या मोहाली के विकल्प दिये थे. आईसीसी सीईओ ने कहा कि उन्होंने मैच कोलकाता में कराने की सूचना पीसीबी को दे दी है. उन्होंने कहा ,‘‘ हमने पीसीबी को अपने फैसले से अवगत करा दिया है. वे सरकार को इसकी सूचना देंगे. भारत में सुरक्षा राज्य सरकार का जिम्मा है और हमें सभी राज्य संघों ने आश्वस्त किया है कि सुरक्षा योजना पर अमल किया जायेगा.”

यह पूछने पर कि क्या बीसीसीआई या राज्य संघ (एचपीसीए) को कोई दंड दिया जायेगा, रिचर्डसन ने ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा ,‘‘ हम हालात समझते हैं. भारत बड़ा और पेचीदा देश है और हर आईसीसी टूर्नामेंट में काफी चुनौतियां होती है. मैच कोलकाता में कराने का फैसला सर्वश्रेष्ठ है. यह अभूतपूर्व नहीं है. यह दुखद है कि ऐसी चिंतायें जताई गयी कि यदि पहले जताई जाती तो बेहतर होता.” रिचर्डसन ने कहा ,‘‘ आईसीसी का भारत पर से भरोसा नहीं उठा है. लाजिस्टिक को लेकर काफी चिंतायें हैं.

कुल 59 मैच आठ स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे और पहली बार महिलाओं के मैच भी साथ हो रहे हैं.” उन्होंने कहा ,‘‘ किसी राज्य संघ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करना जल्दबाजी होगी. यदि मैच होता ही नहीं तो इसका आधार होता लेकिन यहां मैच अन्यत्र कराया जा रहा है.” बीसीसीआई सचिव और एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि उसने भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला अन्यत्र स्थानांतरित करने को मजबूर करके राज्य और देश की छवि खराब की है.

ठाकुर ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा ,‘‘ इससे देश और राज्य की छवि खराब हुई है जो भारत जैसे देश के हित में नहीं है. मैं इतना ही कह सकता हूं कि हिमाचल सरकार ने जो नकारात्मक माहौल बनाया है, वह दर्शकों, प्रायोजकों और बतौर मेजबान देश के लिये अच्छा नहीं है.” उन्होंने कहा, ‘‘हिमाचल सरकार ने प्रदेश और देश की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. प्रतिदिन नये बयान देना उनकी आदत हो गई है.”

*ठाकुर ने कांग्रेस को कोसा

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में 19 मार्च को होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर शक का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया.

हिमाचल सरकार से भाजपा सांसद ठाकुर ने कहा ,‘‘ अदालत के निर्देशों के बाद मुख्यमंत्री का यह कहना कि राज्य में माहौल ठीक नहीं है, सवालिया निशान उठाता है. जब आप टूर्नामेंट से नौ दिन पहले कहते हैं कि मैच नहीं हो सकता.

किसी भी और राज्य का मुख्यमंत्री इस तरह का बयान नहीं देता.’ मैं यही कह सकता हूं कि हिमाचल के मुख्यमंत्री ने दुनिया को गलत संकेत दिये हैं. विश्व कप से नौ दिन पहले इस तरह के बयान से बचा जा सकता था. धर्मशाला में आज पहला मैच खेला जाना है और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि जगह सुरक्षित नहीं है. इससे राज्य और देश की छवि खराब होती है.’ ठाकुर ने कहा, कांग्रेस नित हिमाचल सरकार ने फिर एक बार साबित कर दिया है कि उनके लिए परिवार पहले बाद में पार्टी और देश सबसे आखिर में.

* हिमाचल सरकार ने धर्मशाला में मैच नहीं करवाने का आग्रह किया था

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला में मैच सुरक्षा कारणों की वजह से आयोजित नहीं करवाने का आग्रह किया था. उनका कहना है कि वे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करवा पायेंगे, इसलिए यहां मैच आयोजित ना करवाया जाये. उनका यह भी कहना था कि धर्मशाला में मैच आयोजित करवाने से यहां के शहीदों के परिवार वाले आहत होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel