25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”भारतीय क्रिकेट में हरभजन के साथ सही बर्ताव नहीं किया गया”

मीरपुर : विश्व क्रिकेट में ‘दूसरा’ के जनक सकलैन मुश्ताक भारत के सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ किये जा रहे बर्ताव और उन्हें टीम से बाहर रखने से दुखी हैं. रविचंद्रन अश्विन को ‘विश्वस्तरीय गेंदबाज’ करार देते हुए सकलैन का मानना है कि पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हरभजन को एक में […]

मीरपुर : विश्व क्रिकेट में ‘दूसरा’ के जनक सकलैन मुश्ताक भारत के सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ किये जा रहे बर्ताव और उन्हें टीम से बाहर रखने से दुखी हैं. रविचंद्रन अश्विन को ‘विश्वस्तरीय गेंदबाज’ करार देते हुए सकलैन का मानना है कि पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हरभजन को एक में भी खेलने का मौका नहीं देने से इस गेंदबाज के आत्मविश्वास के लिये अच्छा नहीं है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलैन ने कहा, ‘‘हरभजन के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड और टीम प्रबंधन का बर्ताव बहुत अच्छा नहीं है. वह विश्वस्तरीय गेंदबाज था और अब भी विश्वस्तरीय गेंदबाज है. अश्विन के उभरने का मतलब यह नहीं है कि आप हरभजन को बाहर कर दो या उसे बहुत अधिक दबाव में रख दो. ‘ टेस्ट क्रिकेट में 208 और वनडे में 288 विकेट लेने वाले 39 वर्षीय सकलैन ने कहा कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को बाहर करना टीम के लिये अच्छा उदाहरण नहीं होता.
उन्होंने कहा, ‘‘आप देखो कि उसे जब (2001 में) बाहर किया गया तब से उसने तीन बार वापसी की जिसका मतलब है कि जब आपको उसकी जरुरत पड़ी तो आपने उसे टीम में लिया और जब आपकी जरुरत खत्म हो गयी आपने उसे बाहर कर दिया. इसलिए आपने उसके लिये दबाव बना दिया. आपने पहले ही उसकी पिछली उपलब्धियों को नजरअंदाज कर दिया है. ‘
सकलैन ने कहा, ‘‘वह पहली पसंद का स्पिनर होना चाहिए था और अश्विन का उसका सहयोगी. इसके बजाय आपने उस पर आत्म संदेह पैदा कर दिये और अब उसे तीसरी या चौथी पसंद का स्पिनर बना दिया है. ‘ उन्होंने कहा कि जब कोई खिलाड़ी वापसी करता है तो उसका आत्मविश्वास कम होता है और उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये आत्मविश्वास दिलाने की जरुरत होती है.
सकलैन ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लिये मेरे दस साल साल के करियर में मैंने कई दिग्गजों को चोट के कारण टीम से बाहर होते हुए देखा और वापसी करने पर पहले दो तीन मैचों में उनका आत्मविश्वास डिगा हुआ था. लेकिन पांच छह मैचों के बाद वे लय में लौट गये.’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी स्पष्ट राय है यदि भज्जी के पास 100 प्रतिशत क्षमता है तब भी वह प्रदर्शन नहीं कर पाएगा क्योंकि आप लोगों ने उसे अहसास दिला दिया कि वह चौथे नंबर का स्पिनर है.
आखिर में खिलाड़ी भी इंसान हैं और उनकी भी भावनाएं होती है. अच्छा प्रदर्शन भावनाओं से जुडा होता है. यदि आप मानसिक रुप से अच्छी स्थिति में है तो आपका ग्राफ बढ़ जाएगा और इसके ठीक उलट भी होता है. ‘ पूर्व पाकिस्तान आफ स्पिनर अश्विन की सकलैन ने जमकर तारीफ की और कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और इंग्लैंड के मोईन अली से काफी आगे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘नाथन लियोन और मोईन अली को अभी खुद को साबित करना है लेकिन अश्विन विश्वस्तरीय गेंदबाज है और अभी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा है. उसका नजरिया बहुत अच्छा है और मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं. अश्विन ने टेस्ट मैच में खुद को साबित कर दिया है जबकि दो अन्य को अभी कुछ और करने की जरुरत है. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें