नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सीजन में शामिल हुई राजकोट की टीम का नाम गुजरात लायंस होगा. आज इस बात की घोषणा की गयी. सुरेश रैना टीम के कप्तान होंगे और कोच पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ब्रैड हॉज होंगे.
गौरतलब है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के बाद लोढ़ा समिति ने दो टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके बाद आईपीएल सीजन 9 में दो नयी टीम पुणे और राजकोट शामिल की गयी. पुणे के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी होंगे.राजकोट की टीम में रवींद्र जडेजा, ब्रेंडन मैक्कलम, ड्वेन ब्रावो और जेम्स फॉकनर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
अब तक आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी टीम की तरफ से हर मैच में खेलने वाले बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने टीम, कप्तान और कोच के नाम की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह साल बेहद चुनौतीपूर्ण होगा. यह गुजरात की टीम है और हमें उम्मीद है कि गुजरात के लोगों का इसे भरपूर समर्थन मिलेगा. ‘ राजकोट की टीम ने दिसंबर में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में रैना को सर्वाधिक कीमत पर लिया था.
उनके अलावा टीम ने भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम, वेस्टइंडीज के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो और आस्ट्रेलिया के आलराउंडर जेम्स फाकनर को भी अपनी टीम से जोडा था. टीम के बाकी सदस्य छह फरवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी में खरीदे जाएंगे. हाज इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स, कोच्चि टस्कर्स केरला और राजस्थान रायल्स से खिलाडी के रुप में जुडे रहे हैं. हाज के अलावा टीम ने इस पद के लिये दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन से भी बात की थी जिन्हें हाल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच पद से हटाया गया था.
हाज ने पहले आईपीएल नीलामी के लिये अपना नाम भी भेजा था और उन्होंने अपना आधार मूल्य 50 लाख रुपये रखा था लेकिन पिछले सप्ताह उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. राजकोट फ्रेंचाइजी ने इसके साथ ही नये लोगो भी जारी किया. यह सुनहरे, पीले और लाल रंग का गरजता शेर है.

