15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संन्‍यास की खबरों पर डिविलियर्स ने मुहर लगायी

जोहानिसबर्ग : हाशिम अमला के कप्तानी से हटने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के भी कप्तान बने एबी डिविलियर्स इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों में अपनी इस नयी भूमिका के साथ पूरा न्याय करने के लिये प्रतिबद्ध हैं लेकिन उन्होंने इसके साथ ही पुष्टि की कि इन अफवाहों में ‘थोड़ी सच्चाई’ […]

जोहानिसबर्ग : हाशिम अमला के कप्तानी से हटने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के भी कप्तान बने एबी डिविलियर्स इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों में अपनी इस नयी भूमिका के साथ पूरा न्याय करने के लिये प्रतिबद्ध हैं लेकिन उन्होंने इसके साथ ही पुष्टि की कि इन अफवाहों में ‘थोड़ी सच्चाई’ भी थी कि वह संन्यास पर विचार कर रहे हैं.

डिविलियर्स ने कहा, ‘‘पिछले दो तीन वर्षों से कुछ कम क्रिकेट खेलने के लिये सही जवाब खोज रहा था ताकि मैं तरोताजा बना रहूं और अपने खेल का मजा लेता रहूं. ” उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद मैंने पाया कि मुझे अपने खेल का जितना आनंद उठाना चाहिए उतना नहीं उठा पा रहा हूं. मैंने कुछ लोगों से बात की और यह बात लीक हो गयी. ”
डिविलियर्स इंग्लैंड के खिलाफ कल से वांडरर्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पूर्व पत्रकारों से बात कर रहे थे. एक स्थानीय समाचार पत्र में यह रिपोर्ट आने के बाद कि डिविलियर्स संन्यास पर विचार कर रहे हैं, वह पहली बार पत्रकारों से रु-ब-रु हुए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध हूं. मैं अभी इन दो टेस्ट मैचों पर ध्यान दे रहा हूं. हमें अगली टेस्ट श्रृंखला खेलने से पहले छह महीने का विश्राम मिलेगा. इससे पहले काफी चीजें हो सकती हैं. लेकिन अभी मैं वचनबद्ध हूं क्योंकि मैं टीम को इन दो टेस्ट मैचों में सफलता दिलाने के लिये बेताब हूं.”
डिविलियर्स ने कहा कि विश्व भर में मोटी धनराशि देने वाले टी20 टूर्नामेंट की भरमार खिलाडियों को आकर्षित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे विचार में यह आईसीसी के लिये चिंता का विषय बनने जा रहा है. उसे सभी खिलाडियों को तरोताजा बनाये रखने के लिये कोई तरीका ढूंढ़ना होगा. आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में खेलना चाहते हो. ”
डिविलियर्स ने कहा, ‘‘विश्व भर में कई बडे़ टूर्नामेंट हो रहे हैं और इनमें आप कुछ को नजरअंदाज नहीं कर सकते हो क्योंकि वित्तीय रुप से ये हमारी जिंदगी में बडा़ अंतर पैदा करते हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पहले आता है. ” उन्होंने उम्मीद जतायी कि वह टीम में कुछ नयी उर्जा डालने की कोशिश करेंगे लेकिन पिछले सप्ताह अमला के इस्तीफे के बाद भी टीम पहले जैसी ही सामान्य है. डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मैं काफी उत्साहित हूं लेकिन हमारी टीम संस्कृति बहुत मजबूत है और इसलिए टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा.”
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel