नयी दिल्ली : सीबीआई ने डीडीसीए पर लगे आरोपों के संबंध में दर्ज प्राथमिक जांच के सिलसिले में डीडीसीए की आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट मांगी है. डीडीसीए महासचिव को भेजे गए एक पत्र में विशेष अपराध-2 में पुलिस अधीक्षक एस एस किशोर ने एक अप्रैल 2013 और 31 मार्च 2014 के बीच की अवधि के लिए ‘आंतरिक ऑडिट’ की एक प्रति मांगी है.
Advertisement
सीबीआई ने डीडीसीए से आंतरिक ऑडिट की रिपोर्ट मांगी
नयी दिल्ली : सीबीआई ने डीडीसीए पर लगे आरोपों के संबंध में दर्ज प्राथमिक जांच के सिलसिले में डीडीसीए की आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट मांगी है. डीडीसीए महासचिव को भेजे गए एक पत्र में विशेष अपराध-2 में पुलिस अधीक्षक एस एस किशोर ने एक अप्रैल 2013 और 31 मार्च 2014 के बीच की अवधि के लिए […]
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सीबीआई के पत्र में राज्य क्रिकेट एसोसिएशन से आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट की सत्यापित प्रति के साथ जिन दस्तावेजों पर भरोसा किया गया उसे मांगा गया. साथ ही उन्हें यह भी कहा गया कि मामले को सर्वाधिक अत्यावश्यक माना जाए.
पिछले साल दर्ज प्राथमिक जांच की स्थिति के बारे में सीबीआई प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी नहीं की. पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने इससे पहले दावा किया कि सीबीआई मामले की जांच कर रही है. उन्होंने दावा किया है कि डीडीसीए में भ्रष्टाचार का साक्ष्य उनके पास है. डीडीसीए के उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने भी संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि क्रिकेट निकाय की सीबीआई और एसएफआईओ (सीरियस फ्रॉड एंड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस) ने जांच की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement