11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए हेजलवुड तैयार

सिडनी : आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जोश हेजलवुड ने कहा है कि वह तरोताजा महसूस कर रहे हैं और रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु होने वाले अंतिम टेस्ट के लिए तैयार हैं. मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया की 177 रन की जीत के दौरान हेजलवुड ने 41 ओवर फेंके थे […]

सिडनी : आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जोश हेजलवुड ने कहा है कि वह तरोताजा महसूस कर रहे हैं और रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु होने वाले अंतिम टेस्ट के लिए तैयार हैं. मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया की 177 रन की जीत के दौरान हेजलवुड ने 41 ओवर फेंके थे लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

इस तरह की अटकलें थी कि हेजलवुड को उनके घरेलू सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले अंतिम टेस्ट से आराम दिया जा सकता है क्योंकि वह इस सत्र में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी पांच टेस्ट खेले हैं.लेकिन हेजलवुड ने कहा है कि वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं और अंतिम टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं.
तेज गेंदबाज पीटर सिडल टखने की चोट से परेशान हैं और उनका सिडनी टेस्ट में खेलना संदिग्ध है और ऐसे में हेजलवुड पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी.हेजलवुड ने कहा, ‘‘मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. (दूसरा टेस्ट चार दिन में खत्म होने से अतिरिक्त दिन का फायदा मिला. मैं काफी ओवर फेंक रहा हूं लेकिन शरीर अच्छा साथ दे रहा है.” उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आज हल्की गेंदबाजी की और काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. इन गर्मियों में अन्य टेस्ट मैचों की तरह मैं इस टेस्ट के लिए भी तैयार हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें