21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्‍टइंडीज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई कोच होंगे लैंगर

सिडनी : पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जस्टिन लैंगर अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाली त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया के कोच होंगे. मौजूदा कोच डेरेन लीमैन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा था कि वह 2013 में राष्ट्रीय कोच बनने के बाद से पहला लंबा ब्रेक लेना चाहते हैं लिहाजा जून […]

सिडनी : पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जस्टिन लैंगर अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाली त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया के कोच होंगे. मौजूदा कोच डेरेन लीमैन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा था कि वह 2013 में राष्ट्रीय कोच बनने के बाद से पहला लंबा ब्रेक लेना चाहते हैं लिहाजा जून में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान टीम के साथ नहीं होंगे.

लैंगर फिलहाल शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और टी20 बिग बैश लीग में पर्थ स्कोचर्स के कोच हैं. वह पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग करेंगे. लीमैन ने अक्तूबर में एक रेडियो इंटरव्यू में कहा था ,‘‘ मेरा मानना है कि लैंगर ऑस्ट्रेलिया का अगला कोच होगा.” लीमैन का हालांकि निकट भविष्य में पद छोड़ने का इरादा नहीं है. मार्च अप्रैल में भारत में टी20 विश्व कप होना है जिसके बाद श्रीलंका और भारत में टेस्ट श्रृंखला भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें