नयी दिल्ली : सुनील गावस्कर से हाल में आलोचना झेलने वाले बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन करके इस पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान को गलत साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Advertisement
क्या गावस्कर को गलत साबित कर पाएंगे अक्षर पटेल
नयी दिल्ली : सुनील गावस्कर से हाल में आलोचना झेलने वाले बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन करके इस पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान को गलत साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कोई भी स्थापित अंतरराष्ट्रीय […]
कोई भी स्थापित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी संभवत: गावस्कर की सलाह पर गौर करता है लेकिन अक्षर जैसे युवा खिलाड़ी के लिए तो यह आंखे खोलने वाला है. विजय हजारे ट्राफी में गुजरात की ओर से खेल रहे अक्षर ने अलूर से कर्नाटक से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे झटका लगा.
मुझे लगता है कि किसी के भी साथ ऐसा होता. लेकिन फिर मैंने सोचा कि सचिन तेंदुलकर सहित सभी को अपने करियर में कभी ना कभी आलोचना का सामना करना पड़ा. मुझे यकीन है कि अगर मैं सर (गावस्कर) को गलत साबित कर पाया तो उन्हें खुशी होगी.” गावस्कर ने जुलाई में अक्षर को लेकर कडी टिप्पणी की थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी क्षमता पर भरोसा कायम रखा है, कम से कम खेल के छोटे प्रारुप में. अक्षर को आस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम में जगह मिली है लेकिन वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं.
जून 2014 में पदार्पण के बाद से भारत की ओर से 22 वनडे और चार टी20 खेलने वाले अक्षर ने कहा, ‘‘भाग्य से मैं तब (जुलाई) से एकदिवसीय टीम का हिस्सा हूं और ठीक ठाक प्रदर्शन किया है.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement