7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवराज, हरभजन के लिये विशेष रणनीति बनाई रैना ने

कानपुर : उत्तर प्रदेश रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान सुरेश रैना ने आज यहां कहा कि पंजाब टीम के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह और हरभजन सिंह के लिये उनकी टीम ने एक विशेष रणनीति बनाई है जिसका खुलासा वह कल मैदान पर करेंगे. उत्तर प्रदेश का मुकाबला कल ग्रुप बी में पंजाब से होगा जिसकी […]

कानपुर : उत्तर प्रदेश रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान सुरेश रैना ने आज यहां कहा कि पंजाब टीम के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह और हरभजन सिंह के लिये उनकी टीम ने एक विशेष रणनीति बनाई है जिसका खुलासा वह कल मैदान पर करेंगे.

उत्तर प्रदेश का मुकाबला कल ग्रुप बी में पंजाब से होगा जिसकी टीम में युवराज और हरभजन जैसे खिलाड़ी हैं. दोनों टीमों के लिये यह महत्वपूर्ण मैच है. रैना ने इन दोनों की मौजूदगी में टीम की रणनीति के बारे में मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘दोनों मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हम अपने शहर में इनका स्वागत करते हैं.
दोनों निश्चित ही बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन अपने इन दोस्तो के लिये हमने खास रणनीति बनाई है जिसका खुलासा यहां नहीं मैदान पर ही होगा.” रैना ने इसके साथ कहा कि पीयूष चावला को बल्ले के साथ साथ गेंद से भी अपना बेहतर प्रदर्शन करना होगा तभी टीम अगले दोनो मैचों में जीत हासिल कर पाएगी.
बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा ‘‘चावला ने भले ही गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन न किया हो लेकिन उन्होंने बल्ले से टीम के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया है.” रैना से पूछा गया कि क्या चावला को बल्लेबाज के रुप में टीम में रखा गया है, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं ऐसी बात नही है चावला गेंदबाजी में भी मेहनत कर रहे हैं और वह गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
उत्तर प्रदेश और पंजाब दोनों टीमों के अभी छह . छह मैचों में समान 17 अंक हैं. इन दोनों के अलावा मध्यप्रदेश और तमिलनाडु के भी 17-17 अंक हैं. बेहतर रन गति के कारण मध्यप्रदेश तीसरे, पंजाब चौथे और उत्तर प्रदेश पांचवें स्थान पर है. ग्रुप बी में ऐसी स्थिति में टीमों के बीच नाकआउट में जगह बनाने के लिये मुकाबला काफी कडा है.
रैना ने कहा कि यदि उनकी टीम को नाकआउट चरण के लिये क्वालीफाई करना है तो उन्हें पंजाब और बडौदा के खिलाफ होने वाले अगले दोनों मैच जीतने होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘अगले दोनों मैचों में हमारे सभी खिलाडियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा. हमें क्वालीफाई करने के लिये दोनों मैच जीतने होंगे.
हमारी टीम अच्छा खेल रही है और उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश अपने अगले दोनों मैच जीतेगा. ” तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की इस मैच में गैरमौजूदगी पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अच्छे गेंदबाजों की कमी नही है. भुवी तो टेस्ट टीम में शामिल है इसलिये उसे टीम से जुड़ने के लिये जाना पड़ा. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें