14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज की ओपनिंग बेल बजाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने तेंदुलकर,वार्न

न्यूयार्क : भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न आज न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज की ओपनिंग बेल बजायेंगे और दुनिया के सबसे बड़े स्टाक एक्सचेंज में यह रस्म अदा करने वाले वे पहले क्रिकेटर हैं. तेंदुलकर और वार्न अमेरिका में होने वाली पहली क्रिकेट आल स्टार्स सीरिज के कप्तान हैं जिसमें दुनिया […]

न्यूयार्क : भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न आज न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज की ओपनिंग बेल बजायेंगे और दुनिया के सबसे बड़े स्टाक एक्सचेंज में यह रस्म अदा करने वाले वे पहले क्रिकेटर हैं.

तेंदुलकर और वार्न अमेरिका में होने वाली पहली क्रिकेट आल स्टार्स सीरिज के कप्तान हैं जिसमें दुनिया के महान 28 क्रिकेटर भाग ले रहे हैं. ये दोनों स्टाक एक्सचेंज जाकर इस सीरिज का प्रचार करेंगे. यह श्रृंखला न्यूयार्क, ह्यूस्टन और लास एंजीलिस में खेली जायेगी. वे न्यूयार्क के समयानुसार सुबह साढे नौ बजे बेल बजायेंगे जिसके बाद व्यापार की शुरुआत होगी.
तेंदुलकर और वार्न पहली बार अमेरिकी सरजमीं पर खेलेंगे. इस सीरिज का आगाज कल न्यूयार्क सिटी स्थित सिटी फील्ड्स में विशेष उद्घाटन समारोह के साथ होगा. दूसरा मैच 11 नवंबर को ह्यूस्टन में और तीसरा 14 नवंबर को लास एंजीलिस में खेला जायेगा.
इससे पहले कई भारतीय हस्तियां स्टाक एक्सचेंज और नसदक की ओपनिंग और क्लोजिंग बेल बजा चुके हैं. तेंदुलकर ने कहा कि इस श्रृंखला का मकसद सिर्फ अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाना नहीं बल्कि इसका वैश्वीकरण करना है. उन्होंले कल पत्रकारों से कहा ,‘‘ संन्यास के बाद दोबारा क्रिकेट का बल्ला उठाने का मकसद क्रिकेट का वैश्वीकरण करना है. यह मेरा और वार्न का सपना है. हम चाहते हैं कि एक दिन अमेरिकी क्रिकेट टीम विश्व कप में खेले. सभी क्रिकेटर ओलंपिक में भी क्रिकेट को देखना चाहते हैं. यह शुरुआत है.”
इस क्रिकेट श्रृंखला का पहला मैच 45000 दर्शकों की क्षमता वाले सिटी फील्ड में खेला जायेगा. टीमें सचिन्स ब्लास्टर्स और वार्न्स वारियर्स टी20 प्रारुप में मैच खेलेंगे. दोनों टीमों के लिये खिलाडियों का बंटवारा ड्रा के आधार पर हुआ है. तेंदुलकर की टीम में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, मोईन खान, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा हैं.
वहीं वार्न की टीम में अजित अगरकर, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक और आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें