अबुधाबी : सदाबहार बल्लेबाज यूनिस खान पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनानेवाले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने मंगलवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन 19वां रन बनाते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
यूनिस ने जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 124 टेस्ट मैचों में 8832 रन बनाये. अपना 102वां टेस्ट मैच खेल रहे यूनिस ने मोइन अली की गेंद पर मिडविकेट पर छक्का जड़ कर मियांदाद के साथ-साथ इंजमाम-उल-हक को भी पीछे छोड़ा. इंजमाम ने अपने 119 टेस्ट मैचों के करियर में 8829 रन बनाये थे.

