10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी और सहवाग की तूफानी पारी, ”हेल्प फोर हीरोज” चार विकेट से जीता

लंदन : भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तूफानी पारियों से हेल्प फोर हीरोज एकादश ने यहां ओवल में एक चैरिटी क्रिकेट मैच में ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई वाली शेष विश्व एकादश को चार विकेट से हराया. अपने काम के दौरान घायल होने वाले […]

लंदन : भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तूफानी पारियों से हेल्प फोर हीरोज एकादश ने यहां ओवल में एक चैरिटी क्रिकेट मैच में ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई वाली शेष विश्व एकादश को चार विकेट से हराया.

अपने काम के दौरान घायल होने वाले ब्रिटिश सैनिकों के लिये खेले गये इस चैरिटी मैच में कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया. धौनी ने लगभग 20 हजार दर्शकों के सामने आखिरी ओवर में चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. मैकुलम और ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू हेडन (36) ने शेष विश्व एकादश को तूफानी शुरुआत दिलायी. जब हेडन आउट हुए तो उसका स्कोर दो विकेट पर 76 रन था.

मैकुलम और माहेला जयवर्धने ने उपयोगी पारियां खेली जिससे शेष विश्व की टीम छह विकेट पर 158 रन बनाने में सफल रही. इसके जवाब में सहवाग (30) और इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एंड्रयू स्ट्रास (26) ने पावरप्ले में 63 रन जोड़कर हेल्प फोर हीरोज को अच्छी शुरुआत दिलायी. इन दोनों के अलावा डेमियन मार्टिन और हर्शल गिब्स के भी आउट होने के बाद उनकी टीम को आखिरी दस ओवर में 82 रन चाहिए थे.

धौनी ने मेजर स्ट्रोम ग्रीन (ब्रिटिश सेना) और मिडिलसेक्स के डेविड मलान के साथ मिलकर चौकों की झडी लगायी और आखिर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इस मैच से ब्रिटिश सैनिकों के लिये 650,000 अमेरिकी डालर जुटाये गये. स्ट्रास लंबे समय बाद क्रीज पर उतरे. उन्होंने 17 गेंद पर 26 रन बनाये और इस बीच चार चौके लगाये जिससे 4000 पौंड की कमायी हुई. एक समर्थक ने उनके प्रत्येक चौके पर 1000 पौंड दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें