28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैंने महेंद्र सिंह धौनी की नेतृत्वक्षमता पर कभी सवाल नहीं उठाये : विराट कोहली

चेन्नई : विराट कोहली बेबाक जुबानी के लिए जाने जाते हैं और श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश में एकदिवसीय श्रृंखला में हार के बाद उनके बयान को गलत तरह से लिया गया.कोहली ने तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर आधिकारिक प्रसारक से कहा था कि वह टीम के […]

चेन्नई : विराट कोहली बेबाक जुबानी के लिए जाने जाते हैं और श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश में एकदिवसीय श्रृंखला में हार के बाद उनके बयान को गलत तरह से लिया गया.कोहली ने तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर आधिकारिक प्रसारक से कहा था कि वह टीम के रवैये से खुश नहीं हैं. उनके आलोचकों ने दावा किया कि कोहली ने ऐसा कहकर सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व पर सवाल उठाये हैं.

कोहली से आज जब टीम में मनमुटाव और टीम के रवैये के बारे में उनके विचार के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, मैं इससे सहमत नहीं हूं. मैं ऐसा नहीं कह रहा था कि मैं उस तरह के रवैये से खुश नहीं हूं. मैंने कहा था कि हमने जिस तरह से हमने अपनी रणनीति पर अमल किया उससे मैं खुश नहीं हूं क्योंकि हम वैसा नहीं कर पाये जो हम चाहते थे. जब मैंने ह्यहमह्ण कहा तो उसमें मैं भी शामिल होता हूं.

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इसमें बहुत बडा अंतर है. क्लिप काटना और नकल करके उसे चिपका देना. वास्तव में यह मेरी समझ में नहीं आता. टीम में शामिल कोई भी खिलाड़ी महसूस कर सकता है कि हम जैसा चाहते थे उस तरह से अपनी रणनीतियों पर अमल नहीं कर पाये. इसके पीछे मेरे कहने का मतलब यही था कि क्रिकेटर होने के नाते मैं जीत के प्रति बेहद जुनूनी हूं. कोहली ने साफ किया कि उन्हें अपने बयान को तोड़- मरोड़कर पेश करना पसंद नहीं है.

उन्होंने कहा,मैं देश की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति जुनूनी हूं. मैंने जो कुछ कहा उसके पीछे का मंतव्य टीम को जीत में मदद करना और खिलाड़ियों को खास तरह से खेलते हुए देखना था. मैं मानता हूं कि यदि आपकी कोई रणनीति है तो आप उस पर अमल करो और यदि वह नहीं चलती तो आप कह सकते हो कि आप वह हासिल नहीं कर सकते. मैंने जो कुछ कहा उसके पीछे का मतलब यही था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें