20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई रणजी के कोच बने चंद्रकांत पंडित

मुंबई:पूर्व क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित आगामी सत्र के लिए मुंबई टीम के कोच बनाये गये हैं. मुंबई के कोच होने के अलावा, पंडित मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के क्रिकेट संघ के इनडोर अकादमी के प्रमुख कोच होंगे. मंगलवार को, भारत के पूर्व विकेटकीपर,दिलीप वेंगसरकर के नेतृत्व में क्रिकेट सुधार समिति द्वारा उन्हें नियुक्त किया गया. पंडित […]

मुंबई:पूर्व क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित आगामी सत्र के लिए मुंबई टीम के कोच बनाये गये हैं. मुंबई के कोच होने के अलावा, पंडित मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के क्रिकेट संघ के इनडोर अकादमी के प्रमुख कोच होंगे.

मंगलवार को, भारत के पूर्व विकेटकीपर,दिलीप वेंगसरकर के नेतृत्व में क्रिकेट सुधार समिति द्वारा उन्हें नियुक्त किया गया. पंडित ने प्रवीण आमरे की जगह ली है. दिलीप वेंगसरकर चंद्रकात पंडित से प्रभावित हैं और उनका मानना है कि वे मुंबई के लिए एक अच्छे कोच साबित होंगे. वे पंडित को एक सिद्ध आदमी, उत्कृष्ट रणनीतिकार और मानव प्रबंधक कहते हैं. अकादमी में, चंद्रकांत के साथ एक बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच भी होंगे.

उन्होनें 2002-2005 में मुंबई में प्रशिक्षण दिया था. वे अपनी वापसी से बेहद खुश हैं.वे इस टीम के लिए वापसी करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने पहले खेला भी है और अब कोच के रूप में संभालेंगे. रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम का एक हिस्सा रहे फिर इंडोर अकादमी का एक हिस्सा बने ,यह उनके लिए एक महान क्षण है. उन पर विश्वास दिखाने के लिए, वे एमसीए, दिलीप वेंगसरकर और सीआईसी की शुक्रिया अदा करना चाहते है. मुंबई टीम का हिस्सा होने की चुनौतियों को पंडित अच्छे तरह से जानते है. इसका अर्थ रणजी ट्राफी जीतने से है. जो नयी नियुक्तियां हुईं हैं, वह इस प्रकार है:-

कोच :रणजी: चंद्रकांत पंडित;

अंडर -19: विनोद राघवन;

यू-16: किरण पोवार;

अंडर -14: प्रशांत शेट्टी;

यू-12: दिनेश लाड;

महिलाओं के लिए वरिष्ठ: देवीका पल्शिकार;

महिला अंडर -19: संजय गायतोंडे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें