भारतीय क्रिकेट टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, यह कयास पिछले काफी दिनों से लगाये जा रहे हैं. लेकिन अभी तक यह सिर्फ कयास ही था, लेकिन इसे सच साबित किया है टेस्ट टीम के कप्तान और वन डे के उपकप्तान विराट कोहली ने. विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी का नाम लिये बिना यह कहा कि ग्राउंड पर सबकुछ ठीक नहीं हो रहा है.
जिस तरह के निर्णय लिये जा रहे हैं, उससे मैं और साथी खिलाड़ी असमंजस में हैं, जिसके कारण वे खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं. पिछले दो मैचों में हार का कारण भी यही है कि टीम खुलकर नहीं खेल पा रही है. उन्होंने कहा कि मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है, जो कुछ हो रहा है वह दर्शकों को दिख रहा है.
विराट कोहली का यह बयान सीधे तौर पर महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी पर सवाल उठाता नजर आ रहा है. जिससे यह साफ होता है कि अब विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी के रिश्ते में दूरियां पैदा हो गयी हैं.
वहीं टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की. सुरेश रैना ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी का सम्मान सिर्फ इसलिए कम नहीं हो सकता, क्योंकि उन्होंने एक सीरीज गंवा दी है. वे एक बेहतरीन कप्तान हैं और उनके फैसलों पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है. वे एक शानदार क्रिकेटर हैं और उनका अपमान नहीं किया जा सकता है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम के माहौल पर पूछे गये सवाल के जवाब में खुद ही एक सवाल किया और पूछा आपको क्या गलत दिख रहा है बताएं?