28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय टीम में कोच का पद कुछ समय के लिए खाली भी रह जाये तो चिंता की कोई बात नहीं : धौनी

मीरपुर : बांग्लादेश के हाथों पहली बार एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ध्यान देने वाले बहुत लोग है इसलिए अगर कोच का पद कुछ समय के लिए खाली भी रह जाये तो चिंता की कोई बात नहीं है. […]

मीरपुर : बांग्लादेश के हाथों पहली बार एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ध्यान देने वाले बहुत लोग है इसलिए अगर कोच का पद कुछ समय के लिए खाली भी रह जाये तो चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि यह इससे तो अच्छा है कि इस पद को भरने के लिए किसी को भी नियुक्त कर दिया जाये.

विश्व कप के बाद डंकन फ्लेचर के जाने के साथ ही कोच पद को लेकर लगातार कयास लगाये जा रहे हैं. कप्तान धौनी का कहना है कि जिंबाब्वे के इस कोच का भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अहम योगदान है. बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला गंवा देने के बाद यह पूछने पर क्या टीम की हार का एक कारण कोच का नहीं होना हो सकता है, धौनी ने जवाब दिया, इसका मतलब है कि आप डंकन की कमी महसूस कर रहे हैं.

धौनी ने कहा, मुझे लगता है कि वो एक ऐसा इंसान था जिसको मीडिया ने कभी ज्यादा पसंद नहीं किया जबकि उन्होंने टीम के साथ बहुत ज्यादा मेहनत की. वह टीम के साथ बहुत लंबे समय तक रहे. उनके समय में काफी कठिन दौरे मिले. कप्तान ने कहा कि टीम की हार के लिए सहायक स्टाफ को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, यह व्यक्ति के ऊपर निर्भर है कि वह जरूरत के हिसाब से क्या रणनीति अपनाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें