10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार के बाद बोले धौनी, बीसीसीआइ चाहे तो उन्हें कप्तानी से हटा सकता है

मीरपुर :बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वन-डे और सीरीज गवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का बड़ा बयान आया है. धौनी ने कहा है कि सीरीज में मिली हार के बाद बीसीसीआइ चाहे, तो उन्हें कप्तानी से हटा सकता है. मैं टीम में बिना कप्तानी के खेल सकता हूं. पत्रकारों के सवालों […]

मीरपुर :बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वन-डे और सीरीज गवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का बड़ा बयान आया है. धौनी ने कहा है कि सीरीज में मिली हार के बाद बीसीसीआइ चाहे, तो उन्हें कप्तानी से हटा सकता है. मैं टीम में बिना कप्तानी के खेल सकता हूं. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए धौनी ने कहा ‘ मेरे बिना अगर टीम अच्छा खेलती है, तो बोर्ड मुझे कप्तानी से हटा सकता है.

टीम जब भी खराब प्रदर्शन करती है, तो इसकी सारी जिम्मेदारी उन पर आती है. मैं बिना कप्तानी के भी खेल सकता हूं. टीम में साधारण सदस्य बन कर रह सकता हूं. ’ पत्रकारों से बातचीत के दौरान धौनी काफी भावुक दिखे. उन्होंने कहा कि जब तक अच्छा लगेगा, क्रिकेट खेलता रहूंगा. टीम में नियमित कोच की कमी भी काफी खल रही है. इसका असर भी टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है. इससे पहले पुरस्कार वितरण समारोह में धौनी ने टीम की कमजोर बल्लेबाजी को हार का जिम्मेवार ठहराया.

उन्होंने कहा कि हमें बड़े स्कोर करने की जरूरत थी, लेकिन हमारी शुरुआत ठीक नहीं रही. जल्दी-जल्दी दो विकेट खोने के बाद जोखिम उठाने की जगह खत्म हो गयी थी. अगर बोर्ड में 200 रन हो, तो दूसरी टीम के लिए रनों का पीछा करना आसान हो जाता है. मैं टीम के गेंदबाजों को दोषी नहीं बता सकता.

महेंद्र सिंह धौनी और रवि शास्त्री पर उठेंगे सवाल

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में हार से महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी पर भी सवाल उठेंगे. धौनी पहले ही टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और अब यह मांग तेज हो सकती है कि वनडे में भी नेतृत्व परिवर्तन किया जाये. बतौर बल्लेबाज भी धौनी इस सीरीज में खास कमाल नहीं दिखा पाये. धौनी की पसंद कहे जाने वाले रवींद्र जडेजा सीरीज दर सीरीज फ्लॉप होते जा रहे हैं. ठीक इसी तरह टीम के निदेशक और अगले कोच माने जाने वाले रवि शास्त्री भी सवालों के घेर में आयेंगे.

तीसरे एकदिवसीय में और बेहतर करने का प्रयास करुंगा : मुस्तफिजुर

भारत के छह विकेट लेकर दो बार के विश्व चैंपियन को लगातार दूसरे एकदिवसीय मैच में शिकस्त देने में महत्वपूर्ण निभाने वाले बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने कहा कि वह तीसरे एवं अंतिम मैच में और अधिक शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. बायें हाथ के इस 19 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बल्लेबाजी में मजबूत मानी जाने वाली भारतीय टीम के छह विकेट लिये. मुस्तफिजुर एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास का पहला ऐसा गेंदबाज बन गया है जिसने अपने पहले दो मैचों में 11 विकेट लेने का कारनामा किया है. मुस्तफिजुर ने कहा कि मैं इससे भी बेहतर करने का प्रयास करुंगा. कृपया मेरे लिए दुआ करिये ताकि मैं अपने देश को सम्मान दिला सकूं. उधर भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने श्रृंखला गंवाने के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया.

यह हार इसलिए है शर्मनाक

पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में बांग्लादेश से हारी टीम इंडिया.

सीरीज से पहले वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे और बांग्लादेश की टीम सातवें स्थान पर थी.

बांग्लादेश ने आरोप लगाया था कि वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में उसे अंपायरों के गलत फैसले के कारण हार मिली थी, इसलिए नहीं कि भारतीय टीम मजबूत थी. अब बांग्लादेश के इस दावे को और बल मिलेगा.भारत ने इस सीरीज में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को उतारा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें