बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान क्रिकेट की दुनिया में एक और पारी की शुरुआत करने की तैयारी में हैं. पहले इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के मालिक बनने के बाद अब उनकी नजर वेस्टइंडीज में होने वाले कैरेबियाई प्रीमियर लीग पर भी है. खबर है कि शाहरुख खान और बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला मिलकर कैरेबियाई टीम त्रिनिदाद और टोबेगो को खरीदने की तैयारी में हैं.
कैरेबियन प्रीमियर लीग ने कहा कि शाहरुख खान की स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स त्रिनिदाद और टोबेगो टीम को खरीदना चाहेगी, लेकिन इसके लिए नियामक बोर्ड की स्वीकृति जरूरी है.
शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बाद आईपीएल का खिताब जीता है. जीत से उत्साहित किंग खान ने अब भारत से बाहर होने वाली प्रीमियर लीग पर भी अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं. शाहरुख खान त्रिनिदाद और टोबेगो टीम को खरीद कर काफी खुश हैं.
केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने कहा, हमारी सोच अपनी टीम को विश्व स्तर पर ले जाने की है और हम त्रिनिदाद एंड टोबैगो की महान क्रिकेट परंपरा का हिस्सा बनने के लिये रोमांचित है. हीरो कैरेबियन प्रीमियर लीग इस क्षेत्र में काफी प्रचलित होने जा रहा है.
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, हमारी पहचान आईपीएल में एक पेशेवर प्रबंधन टीम की बन कर उभरी है. हमारा सकारात्मक अनुभव टीम को विश्व स्तर पर पहुंचने के लिये मदद करेगा. बॉलीवुड स्टार शाहरुख से पहले हॉलीवुड स्टार मार्क वालबर्ग और जेरार्ड बटलर सीपीएल फेंचाइजी के मालिक हैं.
* 20 जून से 26 जुलाई तक चलेगी कैरेबियाई लीग
कैरेबियाई लीग का तीसरा सीजन 20 जून से आरंभ होने वाला है. यह टूर्नामेंट 20 जून से आरंभ होकर 26 जुलाई तक चलेगी. इस लीग मैच में वेस्टइंडीज के अलावा विश्व क्रिकेट कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
* केकेआर बना सबसे अधिक ब्रांड मूल्य वाला टीम
गौरतलब हो कि फोर्ब्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को इस साल आईपीएल की सबसे अधिक ब्रांड वेल्यू वाली टीम चुना है.