नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने आज दोहराया कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड बोर्ड की योजनाओं का हिस्सा हैं और देश का क्रिकेट इस स्टार बल्लेबाज के योगदान के बिना अधूरा होगा. इस तरह की अटकलें हैं कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को सलाहकार पैनल में जगह मिलने के बाद द्रविड ने इससे बाहर रहने का फैसला किया. बीसीसीआई ने हालांकि साफ किया है कि निकट भविष्य में इस बल्लेबाज की निश्चित तौर पर भूमिका होगी.
डालमिया ने इंडिया टुडे समाचार चैनल से आज कहा, वह (द्रविड) हमारी योजनाओं में शामिल है. हमने एक ढांचा तैयार किया है. हम चाहेंगे कि राहुल कोई भूमिका ले. भारतीय क्रिकेट का पुनर्गठन राहुल द्रविड के योगदान के बिना अधूरा है. हम चाहते हैं कि इस अभियान में सभी सहयोग करें. इस अनुभवी प्रशासक ने हालांकि इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया कि रवि शास्त्री की नियुक्ति कुछ समय के लिए है या नहीं.
डालमिया ने कहा, यह बांग्लादेश दौरे के लिए है और समय के साथ हम इसमें और लोगों को जोड़ेंगे. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम लोगों को बीच मझधार में छोड़ देंगे और सहायक स्टाफ के संयोजन में बदलाव करेंगे. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी से इस नयी पहल की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी.
डालमिया ने कहा, इन सभी दिग्गजों की क्रिकेट मामलों और सहायक स्टाफ के चयन में बडी भूमिका होगी. धैर्य रखिए हम आगामी दिनों में नये नामों को सामने रखेंगे. निश्चित तौर पर हम उनकी सिफारिशों को लागू करेंगे और अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो यह हमारी विफलता होगी. डालमिया ने कहा कि बीसीसीआई के मौजूदा अधिकारियों ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ अच्छे संबंध के लिए प्रयास किए हैं जो उनके पूर्ववर्तियों के दौरान नहीं था.
वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ भी अच्छे रिश्ते चाहते हैं. उन्होंने कहा, मैं उनके साथ अच्छे रिश्ते चाहता हूं और पूरे क्रिकेट जगत को एकजुट होना चाहिए.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी