सात जुन से बांग्लादेश दौरे पर जा रही भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और आईपीएल में राजस्थान रॉयल टीम के खिलाड़ी धवल सुनील कुलकर्णी ने सगाई कर ली है. कुलकर्णी अपनी दोस्त श्रद्धा खरपुरे के साथ रविवार को मुंबई में सगाई के बंधन में बंध गये.
It feels so grt 2 find tht 1 special person u wnt 2 annoy 4 d rest of ur life.2 souls 1 heart "Shraddhawal"@skharpude pic.twitter.com/Fq65WtWxrA
— Dhawal Kulkarni (@dhawal_kulkarni) June 1, 2015
Thank you everyone for your wonderful wishes..love you all..God bless
— Dhawal Kulkarni (@dhawal_kulkarni) June 2, 2015
Congratulations Mr Kulkarniiiiiii @dhawal_kulkarni pic.twitter.com/h9WYJIJF3y
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) June 1, 2015
चुपचाप की गयी सगाई की खबर उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी और होने वाली पत्नी श्रद्धा की तस्वीर डालकर दी. सोशल मीडिया में तस्वीर डालने के बाद से साथी खिलाडियों के साथ-साथ प्रशंसकों ने उन्हें सगाई की ढ़ेरों बधाईयां दी. साथी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया में धवल और श्रद्धा की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें सगाई की बधाई दी.

आईपीएल 2015 में राजस्थान रॉयल टीम की ओर से खेलते हुए धवल कुलकर्णी ने कुल 11 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट लिये. धवल के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें बांग्लादेश दौरे पर जा रही भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है. बांग्लादेश दौरे पर जाने से पहले उन्होंने अपनी दोस्त श्रद्धा के साथ सगाई कर नयी परी की शुरुआत की है. हालांकि शादी कब करेंगे इसकी जानकारी उन्होंने अभी तक सार्वजनिक नहीं की है.