मुंबई:मुंबई इंडियंस ने आज अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल आठ में खिताबी जीत का जश्न मनाया. कार्यक्रम शाम आठ बजे शुरु हुई. कार्यक्रम में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और मुंबई की पूरी टीम शामिल थी. इस दौरान खिलाडियों ने जम कर मस्ती की. लोगों की उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर खिलाडियों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टीम के प्रशंसक टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे.
देखें तसवीरें
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम और टीम मालिक नीता अंबानी के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सहयोगी स्टाफ के सदस्य रिकी पोंटिंग, जान राइट, जोंटी रोड्स, अनिल कुंबले, रोबिन सिंह और शेन बांड ने उत्साही दर्शकों के सामने विक्टरी लैप लगाया.
इस दौरान टीम के सदस्य हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, अंबाती रायुडू और अन्य ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई. मुंबई इंडियन्स ने कल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को 41 रन से हराकर खिताब जीता था.
ज्ञात हो कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई इंडियंस ने अपने प्रशंसकों को न्यौता दिया था. मुंबई इंडियन्स की टीम अपने मेंटर सचिन तेंदुलकर और मालिक नीता अंबानी के साथ मुंबई पहुंची और वानखेडे में जीत का जश्न मनाया.
वानखेड़े में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर समर्थकों को प्रवेश दिया गया. टीम के एक अधिकारी ने कहा, यह प्रशंसकों के लिए अपनी टीम के साथ जीत का जश्न मनाने का पहला मौका था. इससे पहले 2013 में सीमित स्तर पर जश्न मनाया गया क्योंकि तब टीम मालिक देश से बाहर गये हुए थे.