Advertisement
आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर 22 को रांची में
रांची : रांची का जेएससीए स्टेडियम 22 मई को होनेवाले आइपीएल 2015 के दूसरे क्वालीफायर के लिए पूरी तरह तैयार है. यह स्टेडियम आइपीएल के अपने सातवें मैच की मेजबानी करेगा. अब तक यहां आइपीएल के छह मैच खेले जा चुके हैं. 2013 में यह कोलकाता नाइट राइडर्स को होम ग्राउंड था. तब यहां दो […]
रांची : रांची का जेएससीए स्टेडियम 22 मई को होनेवाले आइपीएल 2015 के दूसरे क्वालीफायर के लिए पूरी तरह तैयार है. यह स्टेडियम आइपीएल के अपने सातवें मैच की मेजबानी करेगा. अब तक यहां आइपीएल के छह मैच खेले जा चुके हैं. 2013 में यह कोलकाता नाइट राइडर्स को होम ग्राउंड था. तब यहां दो मैच खेले गये थे.
2014 में इसे चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना होम ग्राउंड बनाया और यहां चार मैच खेले. इस स्टेडियम में केकेआर और सीएसके के अलावा राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और पुणो वॉरियर्स की टीमें खेल चुकी हैं. इस बार जो चार टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं, उनमें सीएसके, मुंबई इंडियंस, आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं. मंगलवार को मुंबई में आपीएल का पहला क्वालीफायर खेला जायेगा. इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी. इस मैच में हारनेवाली टीम रांची में 22 मई को दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी.
स्टेडियम तैयार
22 को होनेवाले मैच की मेजबानी के लिए जेएससीए स्टेडियम पूरी तरह तैयार है. मुख्य स्टेडियम की आउटफील्ड पर लगातार पानी डाले जा रहे हैं. पूरा स्टेडियम ब्लू होर्डिग्स से सजा दिये गये हैं. मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं. अब लोगों को 22 मई का इंतजार है.
21 को प्रैक्टिस करेगी टीम
रांची : 22 मई को होनेवाले मैच के लिए पहली टीम 20 मई को रांची पहुंच जायेगी. वहीं दूसरी टीम 21 मई को रांची पहुंचेगी. 20 को रांची पहुंचनेवाली टीम 21 मई को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी. यदि मंगलवार को चेन्नई की टीम मुंबई से हारती है, तो वह रांची में अपना पांचवां मैच खेलेगी और यदि मुंबई हारी, तो रांची में यह उसका पहला मैच होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement