मुंबई: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कल खेले गए मैच में अंपायर के एक फैसले का विरोध करने पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लीनागन को रेफरी की फटकार सुननी पड़ी.
आइपीएल अधिकारियों ने एक बयान में कहा है,ह्यह्य पेप्सी आइपीएल के अंतर्गत कल शाम मुंबई में खेले गए मैच में अंपायर के फैसले पर असहमति जताने पर मुंबई इंडियन्स के खिलाडी मैक्लीनागन को मैच रेफरी ने फटकार लगायी.
इसमें कहा गया है कि मैक्लीनागन ने लेवल एक के तहत की गयी अपनी गलती को स्वीकार किया. केकेआर के खिलाफ पांच रनों से मिली अहम जीत में न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने एक विकेट हासिल किया था.