21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL-8 : कल CSK का मुकाबला इस सीजन की फीसड्डी टीम किंग्स इलेवन पंजाब से

मोहाली : इंडियन प्रीमियर की सबसे मजबूत टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कल किंग्स इलेवन पंजाब से होगा. आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम फीसड्डी साबित हुई है और अंकतालिका में सबसे नीचे है. चेन्नई फिलहाल 13 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर शीर्ष पर […]

मोहाली : इंडियन प्रीमियर की सबसे मजबूत टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कल किंग्स इलेवन पंजाब से होगा. आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम फीसड्डी साबित हुई है और अंकतालिका में सबसे नीचे है. चेन्नई फिलहाल 13 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर शीर्ष पर है. अगर कल वह जीतती है तो उसका शीर्ष दो में रहना तय हो जायेगा. लेकिन पंजाब से हारने पर उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों पर तुषारापात हो सकता है क्योंकि प्लेआफ में प्रवेश के लिए पांच टीमों में कांटे का मुकाबला है. ऐसे में महेंद्र सिंह धौनी की टीम की किस्मत बाकी मैचों के परिणाम पर भी निर्भर होगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि तीसरे स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक है. मुंबई इंडियंस और राजस्थान रायल्स के 13 मैचों में 14 अंक है जबकि रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के 12 मैचों में 13 अंक हैं. अभी तक सिर्फदो टीमेंदिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई है.चेन्नई को रायपुर में पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने छह विकेट से हराया. उस मैच में ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैकुलम, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, कप्तान धौनी और ड्वेन ब्रावो जैसे सितारे चेन्नई के लिए छह विकेट पर 119 रन ही बना सके.

धौनीको अपने बल्लेबाजों से कल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इस सत्र में मैकुलम पर अत्यधिक निर्भरता चेन्नई की बड़ी कमजोरी साबित हुई है. उनके जल्दी आउट होने पर मध्यक्रम जूझता नजर आया है.गेंदबाजी में आशीष नेहरा ने चेन्नई के आक्रमण की बखूबी अगुवाई की है. उन्हें मोहित शर्मा और स्पिनर रविंद्र जडेजा तथा आर अश्विन से पूरा सहयोग मिला है. दूसरी ओर किंग्स इलेवन के पास खोने के लिए कुछ नहीं है और वह चेन्नई के रंग में भंग डालना चाहेगा. पिछले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराने के बाद अब वह कल शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेने के इरादे से उतरेंगे.इस सत्र में हालांकि पिछले मुकाबले में चेन्नई ने उसे 97 रन से हराया था और इस बार भी उसका पलडा भारी होगा.

टीमें : किंग्स इलेवन पंजाब : जार्ज बेली ( कप्तान ) अक्षर पटेल , अनुरीत सिंह, बूरान हेंडरिक्स, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोरा, मिशेल जानसन, परविंदर अवाना, रिषि धवन, संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, शान मार्श, शिवम शर्मा, तिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिधिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर.

चेन्नई सुपर किंग्स : एम एस धौनी ( कप्तान ), आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फ्रांकोइस डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित मोरे, माइकल हसी, राहुल शर्मा, काइल एबोट, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एंड्रयू टाये और एकलव्य द्विवेदी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें